दिव्यंग सेवा संस्थान बीकानेर में आयोजित दिवाली मेला व क्राफ्ट दिए एग्जीबिशन के दौरान अतिथि के रूप में पधारी डॉक्टर रेशमा वर्मा डायरेक्टर आफ महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र द्वारा 51 स्पेशल बच्चों को प्रोत्साहन के रूप में मेडल सम्मान देकर जेठाराम जी को बच्चों के लिए उपहार भेंट किया आयोजक जेठाराम जी ने बताया कि बच्चों ने कड़ी मेहनत से इस मंच के लिए अपने को तैयार किया है जिसके दौरान रामलीला मंचन राम सीता नृत्य आदि की बच्चों ने बहुत शानदार प्रस्तुति दी डॉक्टर रेशमा वर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि हुनर किसी का मोहताज नहीं है यह भगवान के दिए हुए ऐसे आशीर्वाद है जिसके अंदर कोई ना कोई ईश्वर ने हुनर और ऐसी शक्ति देकर भेजा है कि वह अपने आप में स्पेशल है और सभी कार्य के लिए सक्षम है कार्यक्रम में पधारे शहर के कई मुख्य अतिथियों का सम्मान किया गया तथा सभी ने अपने स्तर पर सहयोग किया
Add Comment