NATIONAL NEWS

दिव्या मदेरणा के साथ जोधपुर सेंट्रल जेल में क्या हुआ था, फिर सियासत में कैसे पकड़ी रफ्तार, जानें

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

दिव्या मदेरणा के साथ जोधपुर सेंट्रल जेल में क्या हुआ था, फिर सियासत में कैसे पकड़ी रफ्तार, जानें

राजस्थान चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसी से जुड़ा एक पोस्ट राजस्थान कांग्रेस की फायर ब्रांड नेता दिव्या मदेरणा ने एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। उन्होंने अपने पिता को याद करते हुएए जोधपुर सेंट्रल जेल की फोटो शेयर की है। साथ ही लिखा है ‘मेरे जीवन के संघर्ष की शुरुआत, इसी जगह से हुई।’

जोधपुर/जयपुर : राजस्थान कांग्रेस की फायर ब्रांड नेता ओसियां विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक दिव्या मदेरणा ने शनिवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। अपने तीखे और तेज तर्रार तेवरों के कारण सुर्खियों में रहने वाली दिव्या मदेरणा ने समर्थकों के साथ रिटर्निंग अधिकारी के सामने अपना नामांकन पेश किया। इससे पहले दिव्या मदेरणा कुछ भावुक नजर आई।उन्होंने नामांकन दाखिल करने से पहले जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर पहुंच कर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने पिता महिपाल मदेरणा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘मेरे जीवन के संघर्ष की शुरुआत, इसी जगह से हुई।’ दिव्या मदेरणा की इस पोस्ट के बाद कुछ यूजर्स ने कहा कि दिव्या मदेरणा चुनाव से पहले अपने आप को काफी अकेला महसूस कर रही है।

मेरी राजनीतिक पैदाइश इस दर्द और वेदना से शुरू हुई है

दिव्या मदेरणा ने शनिवार को अंतिम दिन अपना नामांकन दाखिल किया। लेकिन इस बीच दिव्या मदेरणा नामांकन भरते समय काफी भावुक नजर आई। उन्होंने अपने पिता महिपाल मदेरणा को काफी याद किया। सोशल मीडिया पर अपने पिता महिपाल मदेरणा के साथ फोटो शेयर करते हुए दिव्या ने लिखा कि ‘मैंने 10 साल अपने जीवन के यहां पर सजदे किए हैं। मेरी राजनीतिक पैदाइश इस दर्द और वेदना से हुई है। क्रंदन और विरह जो नियति ने मेरे भाग्य में लिखा है। वहीं से मेरे राजनीतिक संघर्ष का आगाज हुआ। इस अभिशाप के साथ नियति ने मुझे फौलाद की सलाखों से दोस्ताना कराया और उन सलाखों ने एक बेटी को किसी भी परिस्थिति में न टूटने वाला हौसला देख वरदान दिया। निडरता का, साहस का, शक्ति का, अनवरत चलने का, फौलाद की तरह तटस्थ रहने का। उन्होंने आगे लिखा कि सार्वजनिक जीवन में यह निडरता मिल जाए। वह कर्तव्य पद पर हमेशा अभिजीत है। क्योंकि मूल्य की राजनीति ही असली व अंतिम विजय है।

दिव्या की बीजेपी की भैराराम सियोल से होगी टक्कर

ओसियां विधानसभा से मौजूदा विधायक दिव्या मदेरणा अपने बेबाक और दबंग अंदाज के कारण मीडिया में काफी सुर्खियों में रहती है। इस बार दिव्या को भाजपा के भैराराम सियोल से टक्कर मिलेगी। दिव्या मदेरणा दिग्गज नेता परसराम मदेरणा की पोती और गहलोत सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके महिपाल मदेरणा की बेटी है। जो ओसिया से मौजूदा विधायक हैं, जो वर्ष 2018 की विधानसभा चुनाव में पहली बार ओसिया से विधायक चुनी गई। अपने विधायक काल के दौरान दिव्या ने अपनी ही सरकार (Gehlot Government) को भी कई बार जमकर घेरा। यहीं नहीं अपनी ही सरकार पर तीखें सवाल कर कई हड़कंप भी मचाया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!