NATIONAL NEWS

दुबई में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन:रुमा देवी अंतरराष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन में राजस्थान में निवेश के लिए प्रेरित करेगी

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

दुबई में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन:रुमा देवी अंतरराष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन में राजस्थान में निवेश के लिए प्रेरित करेगी

जयपुर

रूमा देवी दुबई में गल्फ महाराष्ट्र बिजनेस फोरम द्वारा आयोजित 24 व 25 फरवरी को बिजनेस काॅन्क्लेव ग्लोबल महाबिज 2024 में बतौर स्पीकर शामिल होंगी। - Dainik Bhaskar

रूमा देवी दुबई में गल्फ महाराष्ट्र बिजनेस फोरम द्वारा आयोजित 24 व 25 फरवरी को बिजनेस काॅन्क्लेव ग्लोबल महाबिज 2024 में बतौर स्पीकर शामिल होंगी।

राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित रूमा देवी दुबई में गल्फ महाराष्ट्र बिजनेस फोरम द्वारा आयोजित 24 व 25 फरवरी को बिजनेस काॅन्क्लेव ग्लोबल महाबिज 2024 में बतौर स्पीकर शामिल होंगी। रूमा देवी फाउंडेशन की प्रवक्ता हर्षिता सिंह ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात और भारत के महाराष्ट्रीयन उद्धमियों के बीच निवेश व सहयोग को बढ़ावा देने के लिए शेख जवाहर बिन्त खलीफा अल खलीफा के सानिध्य में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन दुबई की विश्व प्रसिद्ध अटलांटिस होटल, द पाम में आयोजित किया जा रहा है ।

जिसमें राजस्थान के लिए निवेश व व्यापार की संभावनाओं पर डाॅ रूमा देवी अपना संबोधन देगी। रूमा देवी ने बताया कि राजस्थान के जो लोग संयुक्त अरब अमीरात में व्यापार की संभावनाएं तलाश रहे हैं वो और जो खाङी देशो से राजस्थान में व्यापार तथा निवेश में रूचि रखते हैं उनको प्रेरित कर हाल ही में भारत और यूएई के बीच हुए व्यापक आर्थिक साझेदारी समझोता ( सीईपीए ) के मध्य नजर उद्धमीयों को साझेदार तलाशने ओर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार हेतु प्रोत्साहित करेंगी।

कार्यक्रम में यूएई, भारत,मध्य पूर्व, दक्षिण-पूर्व एशिया और अफ्रीका के 800 से अधिक उद्धमी व्यापार का आदान-प्रदान हेतु शामिल होगें। भारत से केन्द्रीय सङक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे सहित यूएई व अफ्रीका की प्रमुख हस्तियां और व्यापार जगत के लोग समारोह में शामिल होंगे ।

खबरें और भी हैं…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!