देशनोक में होगा ट्रेन का ठहराव:बीकानेर-दादर एक्सप्रेस रेल अब देशनोक में दो मिनट के लिए रुकेगी
बीकानेर-दादर-बीकानेर एक्सप्रेस रेल सेवा का देशनोक रेलवे स्टेशन पर ठहराव स्टेशन शुरू हो गया है। इसके साथ ही देशनोक रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण भी करने का निर्णय किया गया है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने ये जानकारी दी है।
बीकानेर देशनोक के निवासियों की मांग पर गाड़ी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर एक्सप्रेस रेल सेवा का देशनोक रेलवे स्टेशन पर ठहराव शुरू किया गया है। इस रेल का सोमवार को देशनोक रेलवे स्टेशन से केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मेघवाल ने कहा देशनोक वासियों की मांग पर बीकानेर-दादर-बीकानेर एक्सप्रेस रेल सेवा का ठहराव अब से नियमित होगा। देशनोक रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण का कार्य जल्दी शुरू होगा। अमृत भारत स्टेशन के तहत 16 करोड़ की लागत से देशनोक रेलवे स्टेशन पर भी काम होगा। इसका प्रोजेक्ट तय हो गया है। अब रेलवे स्टेशन की ऊंचाई के साथ दो प्लेटफार्म का निर्माण किया जाएगा। देशनोक वासियों की मांग पर आरक्षण काउंटर भी 6 से 8 घंटे खुला रहेगा।
क्षेत्र के लोगों की मांग है कि बीकानेर से आने और जाने वाली सभी रेलगाड़ियों का देशनोक में ठहराव होना चाहिए।दरअसल, दोनों तरफ से बड़ी संख्या में लोग देशनोक में करणी माता के दर्शन करने के लिए आते हैं। दादर-बीकानेर एक्सप्रेस की तरह जोधपुर जम्मूतवी का ठहराव की मांग भी कानून मंत्री के समक्ष रखी गई। इस पर मेघवाल ने कहा कि रेल मंत्रालय से विमर्श करेंगे।
Add Comment