NATIONAL NEWS

दोस्त की पत्नी ने रेप केस कराया तो सुसाइड किया:एयरफोर्स में हैदराबाद तैनात था; पिता बोले-धर्म बदलने का था दबाव

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

दोस्त की पत्नी ने रेप केस कराया तो सुसाइड किया:एयरफोर्स में हैदराबाद तैनात था; पिता बोले-धर्म बदलने का था दबाव

रेप का मामला दर्ज होने के बाद हैदराबाद में एयरफोर्स में तैनात एयरमैन ने मंगलवार को सुसाइड कर लिया। एयरमैन डीडवाना कुचामन जिले का रहने वाला था। उस पर एक दिन पहले ही परबतसर थाने में दोस्त की पत्नी ने रेप का केस दर्ज कराया था।

सिपाही का शव शुक्रवार को डीडवाना कुचमान जिले के गच्छीपुरा थाना क्षेत्र के पैतृक गावं मिदियान पहुंचा तो परिजन शव लेकर थाने पहुंचे और धरने पर बैठ गए। सिपाही सुखाराम भींचर (24) के पिता आशाराम (44) ने आरोप लगाया कि रेप का केस करने वाली दोस्त की पत्नी, उसका पति और ससुर सुखाराम पर धर्म परिवर्तन का दवाब डालकर ब्लैकमेल कर रहे थे। पिता ने गच्छीपुरा थाने में मामला दर्ज कराया है।

मकराना डीएसपी भवानी सिंह शेखावत ने बताया- एयरफोर्स में हैदराबाद में एयरमैन सुखाराम भींचर ने मंगलवार 20 फरवरी को अपने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड किया था। शुक्रवार सुबह 9 बजे परिजन शव लेकर गच्छीपुरा थाने पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए।

सुखाराम ने 20 फरवरी की रात को कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था

सुखाराम ने 20 फरवरी की रात को कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था

रिपोर्ट में पिता ने बताया- सुखाराम की जान-पहचान जिले के ही एक थाने में तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल के बेटे से थी। दोनों ने कुचामन में साथ पढ़ते थे। सुखाराम का सिलेक्शन साल 2017 में वायु सेना में हो गया। वह छुट्टी पर आता तो हेड कॉन्स्टेबल का बेटा उसे दोस्ती का हवाला देकर अपने साथ सरकारी क्वार्टर में रखता था। उसका मकसद रुपए ऐंठना था।

अगस्त 2023 में सुखाराम छुट्टी लेकर आया तो हेड कॉन्स्टेबल का बेटा अपनी पत्नी को लेकर घर आया और एक-दो दिन रुका। इसके बाद सुखाराम और उसकी पत्नी पूजा को अपने घर मकराना बुलाया।

शव को लेकर परिजन गच्छीपुरा थाने के आगे धरने पर बैठ गए।

शव को लेकर परिजन गच्छीपुरा थाने के आगे धरने पर बैठ गए।

आरोप है कि हेड कॉन्स्टेबल, उसका बेटा और बहू सुखाराम को हिंदू धर्म से विमुख करना चाहते थे। वह हिंदू धर्म के खिलाफ उसे भड़काते और ब्रेन वॉश करते थे। एयरफोर्स की बेटे की सैलरी भी वे तीनों हड़प रहे थे। सुखाराम पर तीनों ने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया और धर्म नहीं बदलने पर रेप का झूठा मामला दर्ज करा एयरफोर्स की नौकरी से निकलवाने की धमकी देते थे।

आखिरकार सोमवार 19 फरवरी को दोस्त की पत्नी ने सुखाराम पर परबतसर थाने में रेप का मुकदमा दर्ज करवा दिया। उस वक्त सुखाराम हैदराबाद था। यह पता चलने के बाद उसने वहां 20 फरवरी को सुसाइड कर लिया।

हैदराबाद में परिचित को बताई थी सारी बातें

सुखाराम के पिता का कहना है- हैदराबाद में सुखाराम का परिचित मोतीराम पुत्र नारायणराम मार्बल का व्यापार करता है। दो महीने पहले सुखाराम मोतीराम से मिला था। उसने मोतीराम को बताया कि उसका दोस्त पैसे के लालच में उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है। दोस्त साल 2020 से उससे रुपए ऐंठ रहा है। साथ ही रेप केस में फंसाकर नौकरी से निकलवाने की धमकी दे रहा है।

एसआईटी का गठन करने का आश्वासन दिया

परिजनों ने गच्छीपुरा थाने के सामने धरना दिया तो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मवीर जानू और सीओ भवानी सिंह ने एसआईटी का गठन कर मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही आरोपी हेड कॉन्स्टेबल को एपीओ करने और मामले की जांच करने की बात कही। इसके बाद दोपहर 3:15 बजे परिजनों ने धरना समाप्त किया और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।

2017 में सुखाराम का एयरफोर्स में चयन हुआ था।

2017 में सुखाराम का एयरफोर्स में चयन हुआ था।

दोस्त की पत्नी ने कराया था रेप केस

सुखाराम के दोस्त का पिता परबतसर थाना इलाके का निवासी है। वह पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल है। बीकानेर निवासी उसकी पुत्रवधु ने सुखाराम पर 19 फरवरी को परबतसर थाने में रेप का केस दर्ज कराया।

महिला ने रिपोर्ट में बताया- 4 मार्च 2021 को उसका निकाह हुआ था। निकाह के बाद वह अपने ससुर को अलॉट क्वार्टर में रहने चली गई। पति का दोस्त सुखाराम पारिवारिक संबंध का हवाला देकर घर आता-जाता था।

इस दौरान मौका पाकर वह छेड़छाड़ करता। इसकी शिकायत पति से की तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया। 28 जनवरी 2024 को सास-ससुर व ननद बीकानेर चले गए। महिला और 18 माह की बेटी ही घर पर थे। सुखाराम इस दौरान घर आया और रेप किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!