बीकानेर – वार्ड 72 के धोबी मोहल्ला, पाटा गली व आस पास की टूटी फूटी सड़को का नवीनीकरण करने हेतु डॉक्टर बीडी कल्ला, शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार को बीकानेर सेवा योजना की सचिव श्रीमती वीणा पारीक ने ज्ञापन देकर मांग की । श्रीमती वीणा पारीक ने इस अवसर पर मंत्री महोदय को बताया कि एक दशक से इन गलियों में टुटी सड़को से मोहल्ले वासियों सहित आम राहगीरों में भारी रोष है। इस अवसर पर मंत्री महोदय ने समन्धित अधिकारियों से तुरंत बात कर 3 दिनों में सड़क का नवीनीकरण शुरू करने के आदेश दिये ।

Add Comment