NATIONAL NEWS

नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन – बीकाणा इकाई अध्यक्ष – नरेश खत्री ( छाबड़ा )

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई के तत्वाधान में शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में रीजनल सेक्रेटरी, महिला एवं बाल विकास मीरा शाखा शशि चुग, मुख्य अतिथि संस्कृति कर्मी एवं समाजसेवी एन डी रंगा , विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड ब्रांच मैनेजर बैंक ऑफ़ बड़ौदा कैलाश चंद्र खरखोदिया, विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक, नागर विमानन महानिदेशालय, नागर विमानन मंत्रालय, भारत सरकार मनीष चौधरी, विशिष्ट अतिथि संस्कृति कर्मी डॉ. सुरेंद्रनाथ, अप्रतिम क्लब के अध्यक्ष मुनेंद्र प्रकाश अग्निहोत्री और बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री ( छाबड़ा ) ने भारत माता और स्वामी विवेकानंद के दिव्य चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री ( छाबड़ा ) और राष्ट्रीय समूह गान प्रकल्प के प्रभारी प्रेम नारायण तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बीकानेर के 3 विद्यालयों ने भाग लिया । प्रतियोगिता हिंदी, संस्कृत और लोकगीत प्रादेशिक तीनों भाषाओं के गीतों में आयोजित की गई।

प्रतियोगिता में महारानी किशोरी देवी गर्ल्स स्कूल ने सर्वाधिक 334 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही 299 अंक प्राप्त कर अधिशा अकादमी विद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और 274 अंक प्राप्त कर सरस्वती शिक्षा भारती उच्च मा. विद्यालय तृतीय स्थान पर रही ।

भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई सहसचिव रवि शंकर रंगा के अनुसार लोकगीत प्रतियोगिता में सरस्वती शिक्षा भारती उच्च मा. विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

प्रतियोगिता के सहसंयोजक शरद सुराणा और परमेंद्र सोनी के अनुसार शाखा स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 3 विद्यालयों के 24 छात्र-छात्राओं सहित 10 प्रभारी संगीत शिक्षकों और वादकों ने भाग लिया।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई से प्रेम नारायण तिवारी, रवि शंकर रंगा, विक्रांत कच्छावा, श्वेता कच्छावा, शरद सुराणा, परमेंद्र सोनी, चंचल सांखला की सक्रिय भूमिका से कार्यक्रम सफल रहा।

बीकाणा इकाई से चंचल सांखला और ज्योति शर्मा ने बताया की प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में आस्था, शुभ एवं सत्संग चैनल के भजन गायक सुशील दम्माणी एवम भातखण्डे संगीत संस्थान विश्वविद्यालय, लखनऊ से स्नातक कर चुके, राजस्थान एवं राजस्थान से बाहर राज्यों की वॉइस प्रतियोगिता में विनर रह चुके राघव स्वामी रहे ।

जज के रूप में उपस्थित आस्था संस्कार एवं शुभ चैनल के भजन गायक सुशील दम्माणी और राजस्थान एवं राजस्थान से बाहर राज्यों की वॉइस प्रतियोगिता में विनर रह चुके राघव स्वामी के अनुसार विशेष प्रतिभावान बालिका के रूप में लक्षित कच्छावा पुत्री श्री विक्रांत कच्छावा को सम्मानित किया गया जिसने 67 वी जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में 1 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल प्राप्त करके विद्यालय और बीकानेर जिले का नाम रोशन किया ।

मातृशक्ति के रूप में डॉ. अरुण रंगा, ज्योति शर्मा, श्वेता खत्री, लक्ष्मी स्वामी, श्वेता कच्छावा, चंचल सांखला, प्रियंका, राखी कौशिक, पूजा सेन कार्यक्रम को सफल बनाने के रूप में सम्मिलित रहे

संगीत प्रशिक्षक के रूप में ठाकुरदास जी और कैलाश स्वामी वादक के रूप में रहे ।

अप्रतिम क्लब के अध्यक्ष और भारत विकास परिषद के मुनेंद्र प्रकाश अग्निहोत्री जो कि कार्यक्रम की मुख्य कड़ी के रूप में शुरू से अंत तक साथ थे उन्होंने आगंतुक सभी लोगों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!