नशीली दवाइयों का जखीरा पकड़ा :: विभिन्न नशीली दवाइयों सहित अलग अलग मामलों में दो मुलजिम गिरफतार
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी में पुलिस ने 720 ट्रामाडोल कैप्सूल के नशीले कैप्सूल सहित एक मुलजिम गिरफतार किया है।
अजय कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना गोगामेड़ी व पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए नोहर से भादरा, नजद बस अड्डा चक 15 डीपीएन रोही रामगढ़ से अभियुक्त फारूख पुत्र इकबाल कुम्हार मुसलमान उम्र 21 साल निवासी गांधी बड़ी के कब्जे से कुल 720 कैप्सूल Diclomine Hydrochloride, TRAMADOL Hydrochloride & Acetaminophen Capsules NR. Spasmaxx-B capsoles सहित गिरफतार किया।
अभियुक्त फारूख ने पुछताछ के दौरान बरामद शुदा नशीले कैप्सुल अपनी मौसी के बेटा भाई जाकिर निवासी गांधी बड़ी पुलिस थाना भिरानी से खरीद करना बताया। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना गोगामेड़ी द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना भिरानी को जाकिर निवासी गांधी बड़ी द्वारा नशीले केप्सूल व टेबलेट्स के बेचान बाबत् सुचना दी। अभियुक्त फारूख के विरूद्ध मुकदमा नम्बर 113/ 2022 धारा,8/22 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान राकेश गोदारा उनि पुलिस थाना भादरा द्वारा जारी हैं। इस पुलिस टीम में अजय कुमार उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना गोगामेड़ी, दुनीराम हैड़कानि० 149, गजानंद हैड़कानि0 180, महेश कानि० 880, कालूराम कानि0 491 विशेष भूमिका :- श्री रामावतार कानि 945 शामिल रहे।
इसी के साथ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए
नशे की 64680 NRx Alprazolam Tablets / Ativan 2mg Tablets व 8640
Spasmaxx-B Capsules सहित नशे का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को गिरफतार किया है।
पुलिस थाना भिरानी के राजकुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना भिरानी मय जाब्ता के दौरानें गश्त श्री अजय कुमार उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना गोगामेडी ने इतला दी कि जाकिर हुसेन पुत्रभुरेखां कुम्हार मुसलमान निवासी गांधीबडी जो मौजा गांधी बड़ी में मैडिकल की दुकान करता हैं। जाकिर हुसेन नशीली टेबलेट्स विक्रय करता हैं जो अपने घर मे नशीली टेबलेट्स रखता है। जिस पर मय जाब्ता रवाना होकर जाकिर हुसेन के घर में बैठक (कमरा) मे चारपाई के नीचे दो सफेद रंग के प्लास्टिक कट्टा व एक छोटा गत्ता कार्टुन रखा हुआ था। जिसमे टेबलेट्स के डिब्बे भरे हुऐ थे। जिनमे से 01. NRx Alprazolam Tablets I.P. 0.5mg dh 61200 टेबलेट्स 2. Ativan 2mg dh 3480 Tablets 3. Spasmaxx-B Capsules ds 8640 कैप्सुल सहित गिरफतार किया जाकर मु.न. 145 / 2022 धारा 8/22 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।
Add Comment