नशे के लिए नहीं दिए पैसे तो कुचला सिर, फिर प्राइवेट पार्ट में डाल दी स्टील की रॉड
सोड़ाला की 4 नंबर डिस्पेंसरी के पास नंदेश्वर महादेव मंदिर में युवक का शव मिला था. युवक की हत्या सिर कुचलकर की गई थी.
Jaipur: शहर के सदर थाना इलाके में 4 दिन पहले हुई हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सोड़ाला की 4 नंबर डिस्पेंसरी के पास नंदेश्वर महादेव मंदिर में युवक का शव मिला था. युवक की हत्या सिर कुचलकर की गई थी.
एसीपी प्रमोद स्वामी ने बताया कि 10 मई को अजमेर रोड पर नंदेश्वर महादेव मंदिर में एक युवक की लाश मिली, जिसके बाद मौके पर जाकर देखा गया तो सामने आया कि किसी भारी वस्तु से युवक की सिर कुचलकर हत्या की गई है. उसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट में सरिया तक डाल दिया गया था. मृतक की पहचान बूंदी निवासी पप्पू सैनी के रूप में हुई, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. जांच में सामने आया कि पप्पू सैनी 4 नंबर डिस्पेंसरी के पास स्थित चौपाटी पर मजदूरी करने जाता था. शाम को मजदूरी के बाद नंदेश्वर महादेव मंदिर में ही रहा करता था.
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे तो सामने आया कि मृतक पप्पू सिंह से मान सिंह और महेंद्र मिले थे. पुलिस ने मानसिंह को हिरासत में लिया तो उसके शरीर पर चोट के निशान थे, जिसके बारे में पूछा गया तो वह ढंग से जवाब नहीं दे पाया.
पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी मान सिंह ने महेंद्र और सुनील के साथ मिलकर हत्या करना कबूल किया. पूछताछ में मान सिंह ने बताया कि उन्हें नशा करने के लिए रुपये की जरुरत थी और वह पप्पू सैनी से रुपये लेने गए तो पप्पू ने उसके धक्का मार कर गिरा दिया, जिससे उसको चोट आई. उसके बाद सुनील और महेंद्र के साथ मिलकर उसे मारने की योजना बनाई और मंदिर में सो रहे मानसिंह के सिर पर पत्थर से हमला किया. इससे वह बेहोश हो गया. उसके बाद स्टील की रॉड लेकर मृतक के प्राइवेट पार्ट में घुसा दी और मृतक के पास मिले मोबाइल को लेकर के वहां से फरार हो गए. पुलिस गिरफ्तार आरोपी मानसिंह और सुनील से पूछताछ करते हुए फरार आरोपी महेंद्र की तलाश कर रही है.
Add Comment