NATIONAL NEWS

नागोरी तेलियान समाज  बीकानेर  का 12 वां सामूहिक विवाह समारोह रविवार को । (मांगलिक कार्यों के साथ ही सामूहिक विवाह की विधिवत शरुआत      

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

नागोरी तेलियान समाज  बीकानेर  का 12 वां सामूहिक विवाह समारोह रविवार को । (मांगलिक कार्यों के साथ ही सामुहिक विवाह की विधिवत शरुआत ।      

 बीकानेर नागोरी तेलियान समाज बीकानेर का सामूहिक विवाह सम्मेलन गजनेर रोड स्थित हसनैन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के विशाल प्रागण में रविवार को आयोजित होगा । इससे पूर्व दुल्हनों का (इजाब) निकाह का काम समाज के विभिन्न मदरसों व मस्जिदों के नों मौलवी साहिबान शनिवार दोपहर पश्चात को उनके घरों पर ही कबूल करवाएंगे । इसके लिए इस्लामी रीति के अनुसार लगभग 50 गवाह व सहयोगी के रूप में 30 लोग अलग-अलग कमेटीयां बनाकर इस काम को अंजाम देंगे । समाज के इस बारहवें सामूहिक विवाह के लिए 50 से अधिक युवक- युवतियों निकाह कबूल के साथ ही आजीवन विवाह के परिणय सूत्र में बनेंगे ।सामुहिक विवाह कमेटी के सदस्य अब्दुल रऊफ राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मुख्य कमेटी के अलावा अनुशासन कमेटी शामियाना ,डेकोरेशन कमेटी एवं हवाई कमेटी और नौजवान कार्यकर्ताओं ने आज विवाह स्थल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया ।  शादी समारोह के लिये कुछ दिनों में देश भर से मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू होगा । विवाह वाले घरों में आज से मेहंदी, फूल पहनावा, व मायरा, एवं राती जोगा आदि समाजिक रीति रिवाजों के अनुसार शुरुआत की गई । विवाह समारोह की खास बात यह रहेगी की सभी बारातें,डीजे, बैंड- भांगड़ा, नाच गाने एवं आतिशबाजी पर कमेटी के नियमों की पालन करते हुए सादगी से पहुंचेगी । सामूहिक विवाह के लिए समाज के विभिन्न  मोहल्लों में जाकर युवा कार्यकर्ताओं से संपर्क किया गया । मीटिंग में करीब 1000 से अधिक कार्यकर्ताओं को सामूहिक विवाह समारोह को सफल बनाने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है । ट्रस्ट परिसर में किसी भी प्रकार का नशा करके आने पर पूर्णतः मनाही रहेगी । इस सामूहिक विवाह के लिए करीब 12000 से अधिक मेहमानों के बैठने की व्यवस्था की गई है । बीकानेर में आयोजित होने वाले समाजिक समरसता के प्रतीक इस विवाह समारोह में शादी कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार देर रात तेज आवाज में ध्वनि प्रदूषण न करने के लिए सहयोग की अपील की है । जिसका दूल्हा दुल्हन के परिवार वाले पालन भी कर रहे हैं। फिजूल खर्ची व समय की बचत को ध्यान में रखते हुए नागोरी तेलियान समाज का यह 12 वां सामूहिक विवाह आयोजन है । सामूहिक विवाह के लिए महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं कैबिनेट मंत्री राज्य   मंत्रियों को नवविवाहित दूल्हा- दुलहनों को आशीर्वाद के लिए निमंत्रण भेजा गया है । जिले के प्रशासनिक एवं विभिन विभागों के अधिकारियों, साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया एवं राजनेताओं आदि को वर वधु को आशीर्वाद प्रदान करने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया जा रहा है । आज आयोजन कमेटी ने विवाह स्थल हसनैन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट का अवलोकन भी किया । इज्तिमाई शादी कमेटी के हाजी मोहम्मद हारुन राठौड़ , अब्दुल मजीद खोखर, सैयद अब्दुल हमीद चौधरी, सैयद मोहम्मद सिद्दीक सैयद महमूद अली,इस्लामुद्दीन गोरी, मोहम्मद हसन राठौड़, इशाक अली एडवोकेट अब्दुल कदीर गोरी, सिकन्दर राठौड़, सय्यद अख़्तर अली तेली, सैयद मोहम्मद रफीक घाणी वाले, सैयद मोहम्मद साबिर, आबिद अली पप्पन, फिरोज राठौड़ ,मोहम्मद शाहिद राठौड़,  एड.अब्दुल कयूम खिलजी, एडवोकेट मकबूल खान,अ. रज्जाक राठौड़, एडवोकेट मोहम्मद सलीम, सैयद नोमान अली आदि ने समाज के लोगों से इस सामूहिक विवाह के लिये  सहयोग के लिए अपील की है । ( अब्दुल रऊफ राठौड़) सदस्य सामुहिक विवाह कमेटी , 94139-39492

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!