NATIONAL NEWS

नागौरी तेलियान समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह कामयाबी के साथ हुआ सम्पन्न

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। समाज को कामयाब बनाने हेतु बच्चों को शिक्षित करना होगा खासकर बच्चियों का शिक्षित होना बहुत जरूरी है ताकि समाज में जागरूकता आए और समाज के साथ-साथ देश का भी विकास हो यह विचार नागोरी तेलियान  विकास समिति के सम्मान समारोह में एडिशनल एसपी नागौर नूर मोहम्मद राठौड़ ने व्यक्त किये ,नागौरी तेलियान विकास समिति, बीकानेर के तत्वावधान में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन  रेलवे ऑडिटोरियम डीआरएम ऑफिस के सामने  किया गया । समिति शूरा कमेटी के अमीर वरिष्ठ शाइर वली मोहम्मद गौरी रजवी ने बताया की कार्यक्रम में समाज के 10वीं 12वीं में 70% से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों के साथ इस साल सरकारी नौकरी में चयन होने वाले, अन्य किसी  प्रतियोगी परीक्षा में कामयाबी पाने वालों के अलावा खेल कूद में नेशनल व राज्यस्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया,  समिति सदस्य  सैय्यद आफताब  ने बताया कि कार्यक्रम में बीकानेर जिले ओर  आसपास के गांव से 120 से ज्यादा प्रतिभाओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर  सम्मानित किया गया , समिति सदस्य सिकन्दर राठौड़  ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी नागौर -नूर मोहम्मद राठौड़ , नजीर मोहम्मद गौरी सहायक अभियंता नगर निगम, डॉक्टर अबरार  पंवार- प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,अस्मा नाज -समाज सेवी , बरकत राठौड़ -एसोसिएट प्रोफेसर ,रिटायर्ड आरएएस -ताज मोहम्मद राठौड़  सहित  तमाम वक्ताओं ने शिक्षा को बढ़ावा देने पे जोर दिया , समाज के वरिष्ठ  हाजी इलाही बख्श ,डॉक्टर वली मो सैय्यद, हाजी सैय्यद इरफान अली , सैयद मोहम्मद रमजान, सैयद साबिर अली गोल्डी ,हसन अली गोरी ,मो रफ़ीक ,हाजी सफी मो राठौड़,हाजी इब्राहिम राठौड़, अयूब अली खिलजी,सैय्यद अनवर अली,सईद अहमद लेक्चरर,दाऊद खिलजी पत्रकार,अजीज गौरी, कासिम बीकानेरी ,इस्लामुदिन गौरी, मो रफ़ीक राठौड़ ,लियाकत जी पेंटर,अकबर फतानी, मो फ़ारूक़ राठौड़, महबूब नूरानी ,साथ ही समिति सदस्य  ऐड.मकबूल खान , सैय्यद फ़िरोज, सैय्यद ताहिर ,रिजवान खान , ऐड. अब्दुल कय्यूम खिलजी ,मो मूसा ,समीर अहमद,माजिद गौरी ,इलमु राठौड़,इस्माइल खिलजी, मो हुसेन खिलजी, साजिद हुसेन गौरी, शाहिद राठौड़,रज़ाक राठौड़ ,इस्लामुदिन राठौड़, छोटू राठौड़ ,जफर अली आदि मौजूद रहे।
समारोह का संचालन अनवर हुसैन ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!