बीकानेर। युवक के साथ मारपीट कर रुपये छीनने का मामला नापासर थाने में दर्ज किया गया है। रुपेरा निवासी आसूराम जाट ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वह 23 मई की शाम को गुसांईसर के पास नापासर फांटा के पास खड़ा था। इसी दौरान एक राय होकर आये नौरंगदेसर निवासी हड़मानराम पुत्र छोगाराम, बजरंग पुत्र नत्थाराम, गाढ़वाला निवासी बाबूलाल पुत्र चन्दूराम व सूडसर निवासी अजय पुत्र श्रवणराम तथा दो-तीन अन्य आये। आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा उससे रुपये छीन लिये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Add Comment