बीकानेर। पोस्ट क्वालिफिकेशन एग्जाम इन इंश्योरेंस एन्ड रिस्क मैनेजमेंट कोर्स में नापासर मूल के कोलकात्ता निवासी रमेश राठी ने पूरे अखिल भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । इस हेतु द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड एकाउंटेट ऑफ इंडिया द्वारा नई दिल्ली में वित्त राज्यमंत्री डॉ भागवत किशनराव करड़ के हाथों सीए रमेश राठी को सम्माननित किया गया है । इस खबर से माहेश्वरी समाज में खुशी की लहर दौड़ गयी । ज्ञातव्य रहे कि सीए रमेश राठी बीकानेर के पचीसिया परिवार के दामाद है । बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि यह उद्योग जगत के लिए गौरव का क्षण है ।
Add Comment