बीकानेर। भारत सरकार की पहल स्वच्छता पखवाड़ा-स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 की कड़ी के अंतर्गत बीकानेर के हेमू सर्किल पर नाबार्ड व आरएमजी के सहयोग से इसकी शुरुआत की गई है। एसएचएस-2023 के अंतर्गत ‘कचरा मुक्त भारत’ की पहल के अंतर्गत आज का आयोजन किया गया है, जिसमें दृश्य स्वच्छता और हमारे सफाई मित्रों के कल्याण पर ध्यान केंद्रित किया गया है। तथा उन्हे संबल प्रदान करने की पहले करनी है। गत वर्षों की तरह स्वच्छता गतिविधियों की भावना स्वैच्छिकता / श्रमदान करना है। इन स्वच्छता अभियानों को मुख्य रुप से सार्वजिकन स्थल यथा, करीबी चौराहे, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बैंक शाखाओं के आस-पास, स्थानीय कार्यालय, बीकानेर के प्रसिद्व पर्यटन स्थलों, चिड़ियाघरों, उद्यानों और ऐतिहासिक स्मारकों, विरासत स्थलों, आदि जैसे चिन्हित स्थानों पर होगा।
इसी क्रम में आदरणीय प्रधानमंत्री के संकल्प के अंतर्गत एक अक्तूबर को सुबह 10 बजे नाबार्ड-बीकानेर तथा आरएमजीबी द्वारा एक महत्वपूर्ण स्वच्छता पहल के लिए एक साथ आगे आते हुए हेमू सर्किल के आस-पास के सार्वजनिक स्थल की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सफाई का गहन अभियान प्रारंभ किया गया। इस अभियान में आरएमजीबी के साथ स्थानीय वाशिंदों तथा सेवानिवृत बैंक अधिकारियों द्वारा सफाई में अपना योगदान प्रदान किया। जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड द्वारा सभी को बताया गया कि स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है और इस दिशा में किया गया हर प्रयास अहमियत रखता है। आज किया गया प्रयास स्वच्छ भारत दिवस (2 अक्टूबर) के लिए एक प्रस्तावना के रूप में है। स्वच्छ भविष्य की शुरुआत के लिए इस उत्कृष्ट प्रयास में शामिल होकर सभी अपनी जिम्मेवारी निभाये और स्च्छता ही सेवा में भागीदार बने। इन्ही छोटी-छोटी शुरुआतो से ही पूरे भारत में स्च्छता का पैगाम दिया जा सकता है जिसकी शुरुआत हमें अपने घर तथा आसपास के माहौल को साफ करते हुए करनी है। इस अवसर पर राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री ललित मोदी द्वारा सभी से आग्रह किया गया कि सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से जन आंदोलन उत्पन्न करने के उद्देश्य से श्रमदान गतिविधियों को शुरू करते हुए स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान मनाया जा रहा है। इस दिशा में आरएमजी के वरिष्ठ प्रबंधक श्री गौरव मोहे को एसबीएम के कार्यान्वयन पर प्रोत्साहन प्रदान करने; संपूर्ण स्वच्छ गांव के महत्व का प्रसार करने; स्वच्छता की अवधारणा को हर किसी के व्यवसाय के रूप में सुदृढ़ करने; और जिला स्तर पर भागीदारी के लिए नाबार्ड तथा आरएमजीबी द्वारा इस अवसर पर जिम्मेवारी प्रदान की गई।
Add Comment