राज्यपाल कलराज मिश्र किसी भी क्षण दे सकते मंजूरी, मुख्य सचिव कार्यालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार ऊषा शर्मा को सौंपेंगे अपना कार्यभार, उधर, अजमेर में आर्य की धर्मपत्नी संगीता आर्य बनी रहेंगी RPSC सदस्य, ऊषा शर्मा के नाम HANDING,TAKING और REPORT हो रही टाइप, इसे WOMEN EMPOWERMENT की दिशा में माना जा रहा गहलोत का एक बड़ा कदम
ऊषा शर्मा के चार्ज लेने में एक नया पेंच !हालांकि फिलहाल कल दोपहर पश्चात जयपुर पहुंचकर उनके चार्ज लेने की संभावना, लेकिन सब कुछ DEPEND करेगा उनके दिल्ली से RELIEVE होने पर, यदि RELIEVING में हुआ 2-4 दिन का विलंब तो किसी दूसरे अफसर को मिल सकता अस्थाई चार्ज, इस बारे में संभवतः आज शाम या कल सुबह तक स्थिति होगी स्पष्ट, इसी बीच ऊषा शर्मा के पास जाने लगे जयपुर से बधाइयों के फोन
Add Comment