बीकानेर। महावीर इंटरनेशनल, बीकानेर की ओर से के डी अस्पताल, अहमदाबाद के सहयोग से बुधवार को गंगाशहर स्थित डागा गेस्ट हाउस में दोपहर 1.00 बजे से 4.00 बजे तक नि:शुल्क सुपर स्पेशियलिटी हड्डी रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में रोबोटिक सर्जरी और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अमीर संघवी, डॉ. सागर एवं केतन भाई ने घुटनों और जोड़ों के दर्द से पीड़ित 95 रोगियों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया।
शिविर में 30 मरीजों को ऑपरेशन की सलाह दी गई। यह शिविर सेठ चंचल मल गुलाब देवी सुराणा ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित किया गया। साथ ही, गंगाशहर स्थित सैटेलाइट अस्पताल में मरीजों को नि:शुल्क एक्स-रे सेवाएँ प्रदान की गईं, जिसमें 80 मरीजों के नि:शुल्क एक्स-रे किए गए।
शिविर के सफल आयोजन में संयोजक सुमतिलाल बांठिया, किशोर कुमार, प्रवीण मित्तल, सुरेश गुप्ता, मेघराज बोथरा, चंपालाल डागा, कन्हैयालाल बोथरा, धर्मचंद जैन, धर्म चंद सेठिया, डॉ. आर.एन. अरोड़ा, डॉ. जे .एस. मेहता, आयुष सुराणा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संस्था अध्यक्ष नरेन्द्र सुराणा एवं सचिव संतोष कुमार बांठिया के नेतृत्व में कई अन्य सदस्यों ने शिविर में सहयोग प्रदान किया।
Add Comment