बीकानेर। आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर बीकानेर में पत्रकार वार्ता और प्रबुद्ध जन संवाद को संबोधित करने देश के विदेश मंत्री जयशंकर बीकानेर पधारे। देश के विदेश सचिव रह चुके जयशंकर ने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह माना कि नेहरू की नीतियों के चलते आज तक भारत संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थाई सदस्यता को अर्जित नहीं कर सका है। उन्होंने “वाई भारत मैटर्स” किताब का हवाला देते हुए कहा कि देश के विभिन्न मुख्यमंत्रियों द्वारा द्वारा एक प्रस्ताव नेहरू को भेजा गया था जिसमें भारत को संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थाई सदस्यता पर निर्णय लेने के लिए कहा गया था। लेकिन इसके बावजूद नेहरू ने यहां चीन को महत्वपूर्ण मानते हुए भारत की स्थाई सदस्यता के लिए पहल नहीं की। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि अब भारत इकोनामी में तीसरे तथा आबादी में प्रथम स्थान पर पहुंच चुका है तथा आज एक सुपर पावर के रूप में भारत अपनी एक विशेष अहमियत रखता है, ऐसी स्थिति में भारत को अब स्थाई सदस्यता पाने से कोई नहीं रोक सकता परंतु यदि कांग्रेस ने पूर्व में ही इस महत्वपूर्ण विषय पर निर्णय लिया होता तो आज भारत संयुक्त राष्ट्र संघ का स्थाई सदस्य होता। उन्होंने कैलाश मानसरोवर की बंद यात्रा पर उठे सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वर्ष 2019 से कैलाश मानसरोवर की यात्रा बंद है परंतु चीन के सहयोगी रुख ना होने के कारण भारत अब तक इसे प्रारंभ करने में सफल नहीं हो सका है।अरुणाचल प्रदेश के 30 स्थानों का नाम चीन द्वारा बदले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चीन को रोकने के लिए भारत सरकार प्रयासरत है तथा मुस्तैदी से अपने कार्य को अंजाम दे रही है। उन्होंने कहा कि जी 20 देश के अध्यक्ष पद पर कार्य करते हुए भारत ने हर राज्य के साथ शहरों में जी 20के माध्यम से टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया है।
बीकानेर से बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल के लिए प्रचार करने बीकानेर पहुंचे विदेश मंत्री ने कहा कि बीकानेर क्योंकि एक सीमावर्ती जिला है तथा यहां की सुरक्षा को लेकर नागरिकों में सदा संशय व्याप्त रहा है इसको देखते हुए यहां फौज को सदैव चाक चौबंद रखने के प्रयास जारी है तथा यहां की व्यवस्थाएं देखने में मोदी पूर्णतया सफल रहे हैं। उन्होंने बीकानेर के लोगों को विश्वास दिलाया कि बीकानेरी भुजिया, कला,कारपेट यार्न, सहित विभिन्न क्षेत्रों में बीकानेर की अर्थव्यवस्था एक नए मुकाम पर जा रही है।विश्व में बीकानेर के लिए और मार्केट खोजने का प्रयास किया जा रहा है ताकि बीकानेर में रोजगार के अवसर बने। उन्होंने इजरायल की जैतून की बात करते हुए कहा कि अब जैतून के क्षेत्र में बीकानेरी जैतून अपना विशेष स्थान बनाने में सफल रहा है। पत्रकार वार्ता में उन्होंने विदेश नीति से जुड़े विभिन्न मसलों पर बातचीत की तथा मोदी की गारंटी का जिक्र करते हुए मीडिया के माध्यम से आश्वासन दिलाया कि बीजेपी सरकार अपने मंतव्य को पूरा करने में सफल हो सकेगी।
Add Comment