बीकानेर, 23 सितंबर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को नोखा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम हुए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और मतदान की शपथ ली गई। इस दौरान महिला सुपरवाइजर व आशा सहयोगिन ने मतदाता जागरुकता से जुड़े नारे लिखी तख्तियां लेकर कस्बे के विभिन्न क्षेत्रों में रैली निकाली और शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। इस दौरान वंचित महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का आह्वान किया गया। महिला सुपरवाइजर मंजू भांभू व माल सिंह ने रैली का संचालन किया। सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी नार सिंह ने कार्मिकों व मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रत्येक मतदाता को अपने मतदाधिकार का उपयोग करना चाहिए। इसके प्रति चेतना के उद्देश्य से गांवों और शहरों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
Add Comment