बीकानेर 21 जून।राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा बीकानेर एवं एपेक्स अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में योग दिवस के उपलक्ष्य में चिकित्सा परामर्श शिविर का उद्घाटन माननीय जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय श्री देवेन्द्र प्रकाश शर्मा व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट
श्री विकास कालेर बार एसोसिएशन के
अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह राठौड़ व न्यायिक कर्मचारी संघ अध्यक्ष श्री गिरिराज बिस्सा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
एपेक्स अस्पताल के डाक्टर श्री अनिल खर्ती,एम डी मेडिसिन, डाक्टर मनीष बोथरा एम डी मेडिसिन डाक्टर राजेन्द्र विश्नोई एम डी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी ,की टीम ने न्यायिक कर्मचारियों/न्यायिक अधिकारियों के स्वास्थ्य की जांच कर परामर्श शिविर में
निःशुल्क जांच एवं आरसीएच कार्ड के तहत भी जांच कर परामर्श दिया।
संघ सचिव राम कुमार हर्ष ने बताया कि बताया कि जांच शिविर में कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता निभाई संघ के प्रांतीय प्रतिनिधि सुमेर सिंह यादव,प्रभु दयाल वर्मा, रविन्द्र सिंह शेखावत, चिरंजीलाल मीणा, शाहिद नूर , ने कार्य व्यवस्था में अपरिमित सहयोग प्रदान किया। अपर जिला न्यायाधीश संख्या 5 श्री अनुभव सिडाना एवं अपर जिला न्यायाधीश संख्या 2 श्री लौकेन्द्र सिंह शेखावत ने मेडिकल चिकित्सा शिविर में मेडिकल टीम से परामर्श कर जांच शिविर को बहुपयोगी बताया।
Add Comment