NATIONAL NEWS

पटरी पर पशु आया, इमरजेंसी ब्रेक लगाए तो डिब्बा उतरा:रात 12.30 बजे रवाना हुई ट्रेन; आज पालनपुर-जोधपुर ट्रेन रद्द

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पटरी पर पशु आया, इमरजेंसी ब्रेक लगाए तो डिब्बा उतरा:रात 12.30 बजे रवाना हुई ट्रेन; आज पालनपुर-जोधपुर ट्रेन रद्द

रात 12.30 बजे ट्रेन को रवाना किया गया। - Dainik Bhaskar

रात 12.30 बजे ट्रेन को रवाना किया गया।

उत्तर पश्चिम रेलवे ने ट्रेन पटरी से उतरने के कारण आज सोमवार के लिए गाड़ी संख्या 14894 पालनपुर-जोधपुर को पूरी तरह रद्द कर दिया है। रविवार रात इमरजेंसी ब्रेक लगाने के कारण ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर गया था। करीब साढ़े 3 घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया जा सका।

जोधपुर से पालनपुर जा ही पैसेंजर ट्रेन के आगे रविवार रात भैंसा आ गया। पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए तो इंजन के पीछे वाले डिब्बे को दो पहिए पटरी से उतर गए। इससे ट्रेन में बैठे पैसेंजर में खलबली मच गई। अचानक ब्रेक लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कई पैसेंजर ट्रेन में इधर-उधर भागने लगे, ट्रेन रुकने पर वे नीचे उतरे। हादसा बालोतरा जिले के समदड़ी रेलवे स्टेशन से 200 मीटर पहले हुआ। जानकारी मिलने पर रेलवे इंजीनियर व कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

ट्रेन का डिब्बा उतरा पटरी, रात करीब 1 बजे ट्रेन के ब्रेक मरम्मत कर की रवाना।

ट्रेन का डिब्बा उतरा पटरी, रात करीब 1 बजे ट्रेन के ब्रेक मरम्मत कर की रवाना।

क्रेन-जेसीबी से चढ़ाए पहिए

घटना रविवार रात 9.08 बजे हुई। हादसे के तुंरत बाद रेलवे कर्मचारी और इंजीनियर पहुंचे। क्रेन और जेसीबी मशीनों से डिब्बे के पहिए पटरी पर चढ़ाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रात 9 बजे से 1 बजे तक रूट पर रेलगाड़ियों का संचालन रोक दिया गया। इससे अन्य गाड़ियां भी करीब 3 घंटे लेट हो गईं। लगातार साढ़े तीन घंटे तक रेलवे कर्मचारियों और इंजीनियर ने ब्रेक मरम्मत कर डिब्बे को पटरी पर चढ़ाया। ब्रेक की मरम्मत के बाद रात 12.30 बजे ट्रेन को रवाना किया गया और रात 1 बजे रूट को क्लियर किया गया।

पशु आ जाने से पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक, भैंसा फंसने और ब्रेक लगने से डिब्बे के दो पहिए नीचे उतर गए।

पशु आ जाने से पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक, भैंसा फंसने और ब्रेक लगने से डिब्बे के दो पहिए नीचे उतर गए।

डीआरएम बोले- पटरियां क्रैक हो गईं

जोधपुर डीआरएम पंकज सिंह भी मौके पहुंचे। घटना में पटरियां क्रैक हो गईं। कर्मचारियों ने पटरियों की मरम्मत की। हादसे के बाद पैसेंजर्स को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए समदड़ी रेलवे स्टेशन पर रेलवे विभाग की ओर से बसों की व्यवस्था की गई और यात्रियों को बसों से रवाना किया गया।

पंकज सिंह के मुताबिक ट्रेन पायलट से बातचीत की। उसने बताया कि ट्रेन के आगे अचानक भैंसा आ गया था। सुरक्षा के लिहाज से इमरजेंसी ब्रेक लगाए, लेकिन तब तक भैंसा ट्रेन के नीचे फंस गया। ऐसे में एक डिब्बे के पहिए पटरी से उतरे। हालांकि बड़ा हादसा टल गया।

पैसेंजर बोले- डर गए, भागमभाग मच गई

ट्रेन में सफर कर रही पूजा बाई ने बताया- हम लोग ट्रेन में सो रहे थे। तभी अचानक तेज आवाज आई और ब्रेक लगने से जोरदार धक्का लगा। हम डर गए। इधर-उधर एक-दूसरे को देखने लगे। ट्रेन रुकने के बाद गेट की तरफ भागे और नीचे उतरे। सभी पैसेंजर ट्रेन से नीचे उतरे। रेलवे कर्मचारियों से पूछा तो बताया कि पशु आ आने से ट्रेन का एक डिब्बे के पहिए उतर गए हैं। एक बार तो डर गए।

ट्रेन में बैठे एक पैसेंजर ने बताया- जोधपुर से यह ट्रेन रविवार शाम 7 बजे रवाना हुई थी। समदड़ी से करीब 200 मीटर पहले अचानक जोरदार झटका लगा। सभी यात्री सहम गए। हो-हल्ला हो गया। कुछ यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए। उन्होंने कहा कि सामने पशु आ गया। किसी ने कहा कि पायलट ने ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक लगाए हैं। इंजन के ठीक पीछे वाले डिब्बे के पहिए पटरी से उतर गए थे।

जोधपुर से डीआरए पंकजसिंह भी पहुंचे मौके पर। पूरी जानकारी लेकर ट्रेन को करीब 12.30 बजे रवाना करवाया।

जोधपुर से डीआरए पंकजसिंह भी पहुंचे मौके पर। पूरी जानकारी लेकर ट्रेन को करीब 12.30 बजे रवाना करवाया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!