DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

परमाणु हमले के कगार पर संसार !

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

रूस के राष्ट्रपति पुतिन की NATO देशों को बड़ी धमकी, पुतिन ने स्पेशल परमाणु फोर्स को रखा हाई अलर्ट पर, अब दुनिया में हर किसी को याद आ रही तानाशाह हिटलर की, 82 साल पहले जो किया था हिटलर ने, आज ठीक वैसा ही कदम उठा रहे ब्लादिमीर पुतिन, 1935-36 में पहले विश्वयुद्ध के बाद यूरोप के देशों को हिटलर देखता था नफरत से, हिटलर को खटकती थी पड़ोस के छोटे देशों की सार्वभौमता, इसीलिए 1938 में हिटलर ने चेकोस्लोवाकिया के सुडेटलैंड में घुसाई सेना, और इसका कारण बताया वहां जर्मन भाषी लोग हैं तो वह जर्मनी के, किसी का विरोध नहीं आने पर 1939 में हिटलर ने पोलैंड पर किया हमला, और इसके बाद जो हुआ वो था दूसरे विश्व युद्ध का इतिहास, ऐसे में पुतिन के परमाणु हमले की धमकी के बाद फिर दोहराया जा रहा वही इतिहास, 1939 में हिटलर के समय जर्मनी और जापान का हुआ करता था मेल, और अब ठीक वैसा ही मेल दिख रहा रूस और चीन के बीच, पुतिन यूरोप में तो जिनपिंग पूरे एशिया में जमाना चाहते अपनी धाक, इधर पुतिन यूक्रेन पर हमला कर अपना काम कर रहे, तो उधर इस पूरे घटनाक्रम के बीच चीन ने भी ताइवान में भेजे अपने लड़ाकू विमान, ऐसे में आज 21वीं सदी के ‘हिटलर’ बनने की तरफ पुतिन और शी जिनपिंग के कदम

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!