NATIONAL NEWS

पर्स छीनकर ट्रेन से कूदने वाली गैंग का खुलासा:3 बदमाशों को पकड़ा, क्रॉसिंग पर गति धीमी होने पर करते थे वारदात

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पर्स छीनकर ट्रेन से कूदने वाली गैंग का खुलासा:3 बदमाशों को पकड़ा, क्रॉसिंग पर गति धीमी होने पर करते थे वारदात

पाली के मारवाड़ जंक्शन में जीआरपी की गिरफ्त में लूट और चोरी के आरोपी। - Dainik Bhaskar

पाली के मारवाड़ जंक्शन में जीआरपी की गिरफ्त में लूट और चोरी के आरोपी।

चलती ट्रेन में लूट की वारदात करने वाले इंटर स्टेट गैंग का पाली की मारवाड़ जंक्शन GRP ने खुलासा किया है। पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद और सामान बरामद होने की उम्मीद है।

मारवाड़ जंक्शन GRP के उपनिरीक्षक प्रहलाद राम ने बताया- रोहट और लूणी इलाके में चलती ट्रेन में लूट की वारदातें बढ़ रही थी। रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की गति धीमी होने पर बदमाश महिला पैसेंजर का पर्स लेकर चलती ट्रेन से कूद जाते थे।

शिकायतें मिलने के बाद रेलवे के अतिरिक्त महानिदेशक अनिल पालीवाल के निर्देश पर टीम का गठन किया गया। टीम ने मुखबिर तंत्र की मदद से उत्तरप्रदेश के फरह (मथुरा) निवासी पवन कुमार (27) पुत्र लक्ष्मीनारायण ठाकुर, गोवर्धन (मथुरा) निवासी निन्नू (28) उर्फ जितेन्द्र पुत्र जीतपाल पुरी और सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी निवासी हाल मथुरा गेट भरतपुर निवासी रवि कुमार (32) उर्फ जीतू पुत्र पप्पूलाल कुम्हार को गिरफ्तार किया।

गैंग का मुखिया पवन कुमार

आरोपी पवन कुमार गैंग का मुखिया है। इसके खिलाफ उत्तर प्रदेश में 5 मामले दर्ज हैं। इसी तरह जितेन्द्र गोस्वामी के खिलाफ 8 और रवि के खिलाफ 11 मामले दर्ज हैं। आरोपी जनरल टिकट लेकर ट्रेन में सफर करते थे। इस दौरान स्लीपर कोच में जाकर महिला यात्रियों के कीमती सामान पर नजर रखते थे। जैसे ही क्रॉसिंग पर ट्रेन की स्पीड कम होती, आरोपी मौका देख महिला यात्रियों के बैग, पर्स चोरी कर और लूटकर ट्रेन से कूद जाते थे। फिर उसमें से गहने ओर रुपए निकालने के बाद पर्स और मोबाइल बंदकर वहीं फेंक देते थे।

आरोपियों ने इन वारदातों को दिया अंजाम

03 नवंबर 2023 : सूर्यनगरी एक्सप्रेस में सफर कर रही बालोतरा निवासी महिला का पाली के निकट बैग छीनकर भागे। सोने के गहने और रुपए थे।
31 अक्टूबर 2023 : यशवंतपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में मेड़ता सिटी निवासी महिला का पर्स मोबाइल रोहट-लूणी के बीच चुराकर कूदे। सोने के गहने, 50 हजार रुपए थे।
31 अक्टूबर 2023 : यशवंतपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में सफर कर रही डूंगरगढ़ बीकानेर निवासी महिला यात्री का पर्स चोरी किया।
28 नवंबर 2023 : बांद्रा-हिसार एक्सप्रेस में सफर कर रही वापी गुजरात निवासी महिला का पर्स लूट कर भागा। रुपए और गहने थे।
28 नवंबर 2023 : बांद्रा-हिसार एक्सप्रेस में रतनगढ़ चूरू निवासी महिला का पर्स लूटकर बदमाश चलती ट्रेन से कूदा, रुपए और गहने थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!