NATIONAL NEWS

एटीएम में थे 24 लाख, रस्सी से बांधकर ले गए:6 बदमाशों ने 14 मिनट में की वारदात; सीसीटीवी में नजर आए लुटेरे

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

एटीएम में थे 24 लाख, रस्सी से बांधकर ले गए:6 बदमाशों ने 14 मिनट में की वारदात; सीसीटीवी में नजर आए लुटेरे

एटीएम लूटने वाला गिरोह ने दस मिनट से भी कम समय में 24 लाख से भरी मशीन ले गया। लुटेरों की पूरी करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हालांकि, अंधेरा अधिक होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो पाई है। लूट की यह घटना नागौर के जोधियासी गांव की है। तीन महीने में दूसरी बार नागौर जिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को लूटा गया है।

बैंक से मिली जानकारी के एटीएम में 24 लाख 26 हजार रुपए थे। सूचना पर श्रीबालाजी पुलिस मौके पर पहुंची और जोधियासी में मौका मुआयना किया। घटना बुधवार देर रात 1.10 से 1.24 बजे के बीच की है। पुलिस के अनुसार देर रात 6 बदमाश बोलेरो कैंपर में सवार होकर आए थे। वारदात को सिर्फ 14 मिनट में अंजाम दिया गया।

एटीएम उखाड़कर बोलेरो कैंपर में लोड करते बदमाश।

एटीएम उखाड़कर बोलेरो कैंपर में लोड करते बदमाश।

वारदात का सीसीटीवी, एटीएम किया लोड

सीसीटीवी में दिख रहा है कि बदमाशों ने पहले एटीएम को रस्सी से बांधा और फिर बोलेरो कैंपर से बांधकर एटीएम को उखाड़ लिया। इस दौरान एटीएम के दरवाजे भी टूट गए। एटीएम उखड़ने के बाद आरोपी एटीएम को कैंपर में डालकर फरार हो गए।

श्रीबालाजी थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान करने और लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है। एएसपी सुमित कुमार ने गुरुवार सुबह मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।

एसबीआई एटीएम का दरवाजा टूटकर दूर जा गिरा। एक ही बार में एटीएम उखड़कर बाहर आ गया।

एसबीआई एटीएम का दरवाजा टूटकर दूर जा गिरा। एक ही बार में एटीएम उखड़कर बाहर आ गया।

3 महीने पहले भी हुई थी ऐसी ही वारदात

करीब 3 महीने पहले जिले के खींवसर के बिरलोका गांव में भी ऐसी ही एटीएम लूट की वारदात हुई थी। उस वारदात का खुलासा भी पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है। दोनों ही वारदातों में बदमाशों ने एक ही पैटर्न काम में लिया। खींवसर क्षेत्र के बिरलोका गांव में देर रात लुटेरे एसबीआई बैंक का एटीएम उखाड़ा था।

उसमें 31 लाख 76 हजार रुपए थे। सुबह सामने वाली दुकान के कपड़ा व्यापारी ने एटीएम का दरवाजा बाहर की तरफ टूटा हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी थी। व्यापारी ने ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। इस वारदात को बदमाशों ने रात 2.40 बजे अंजाम दिया था। बदमाश बोलेरो कैंपर में ही आए थे। इस वारदात में 3-4 नकाबपोश युवक थे।

ग्रामीण क्षेत्र होने के बाद भी एसबीआई बैंक एटीएम पर कोई भी गार्ड नहीं लगाया हुआ था और एटीएम में 31 लाख रुपए होने के बाद भी बैंक द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे। एटीएम भी फर्श पर सिर्फ 4 नट बोल्ट के सहारे टीका हुआ था। एक ही झटके में एटीएम मशीन बाहर आकर गिर पड़ी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!