REPORT BY SAHIL PATHAN-:पाकिस्तान अफगानिस्तान के साथ लगती सीमा पर बाड़ लगा रहा है। लेकिन तालिबान इसका विरोध कर रहा है और इसे अवैध करार दे रहा है। वहीं पाकिस्तानी सेना का कहना है कि सीमा पर बाड़ लगाने का काम हर हाल में पूरा किया जाएगा।:-
इस्लामाबाद : तालिबान ने पाकिस्तानी सेना की मदद से काबुल पर कब्जा किया। पंजशीर में पाकिस्तानी सेना और तालिबानी लड़ाके साथ मिलकर नॉर्दर्न अलायंस के खिलाफ लड़े। लेकिन अब तालिबान का पाकिस्तानी सेना के साथ विवाद चल रहा है जो लगातार बढ़ता जा रहा है। विवाद की जड़ है अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर लगने वाली बाड़ जिसे लेकर पाकिस्तानी सेना ने साफ कर दिया है कि बाड़ लगाने का काम किसी भी कीमत पर रुकेगा नहीं क्योंकि इस काम में पाकिस्तान के शहीदों का खून शामिल है।*
पाकिस्तान और तालिबान के बीच बढ़ रहा सीमा विवाद
*पाकिस्तानी हुकूमत ने जिस आतंकवाद को फलन-फूलने दिया अब उसे उसी से डर सता है। अफगानिस्तान से विदेशी सैनिकों के जाने के बाद पाकिस्तान भी सीमापार आतंकवाद से डरा हुआ है इसीलिए डूरंड लाइन (अफगानिस्तान से मिलने वाली सीमा) पर बाड़ लगाने का काम वह जल्द से जल्द पूरा करना चाहता है। लेकिन तालिबान इसका विरोध कर रहा है और कई बार पाकिस्तानी बाड़ तो तोड़ भी चुका है।
जारी रहेगा बाड़ लगाने का काम
theinternalnews.co की खबर के मुताबिक पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा कि बाड़ लगाने का मतलब लोगों का बंटवारा करना नहीं है बल्कि उनकी सुरक्षा करना है। इसका मकसद शांति सुनिश्चित करना है इसलिए यह जारी रहेगा और बाड़ लगाई जाएगी। तालिबान ने पाकिस्तान की ओर से लगाई जा रही बाड़ को अवैध करार दिया है। उसका कहना है कि यह दोनों मुल्क को लोगों को बांटने का काम करती है।*’
अफगान सरकार के साथ कोई विवाद नहीं’
प्रवक्ता ने दावा किया कि बाड़ लगाने का काम करीब 94 फीसदी पूरा हो चुका है। उन्होंने तालिबान के साथ किसी तरह के विवाद से इनकार करते हुए कहा कि अफगान सरकार के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं और हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। सीमा पर बाड़ लगाने का काम जारी रहेगा। कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी सीनेट को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा डूरंड लाइन पर पाकिस्तानी सेना की ओर से बाड़ लगाए जाने के बारे में जानकारी दी थी।उन्होंने कहा था कि अफगानिस्तान के साथ सीमा पर सिर्फ 21 किमी बाड़ लगाने का काम बाकी है। तालिबान की ओर से फेंसिंग तोड़े जाने को लेकर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक छोटे क्षेत्र की घटना है। उन्होंने बताया कि वह पाकिस्तान-ईरान सीमा के 200 किलोमीटर के शेष क्षेत्रों पर भी बाड़ लगाने का काम कर रहे हैं।
Add Comment