पाकिस्तान के मिनिस्टर को आतंकियों ने किया किडनैप:10 दिन का अल्टीमेटम देकर छोड़ा, तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों की रिहाई मांगी
पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान के मंत्री और इमरान की पार्टी के सीनियर मिनिस्टर अबैद उल्लाह बेग को शुक्रवार को आतंकवादियों ने किडनैप कर लिया था। समझौते के बाद आज उन्हें रिहा कर दिया गया। बेग इस्लामाबाद से गिलगित की ओर जा रहे थे। इस दौरान उन्हें पाकिस्तान के कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-तालिबान के आतंकवादियों ने उन्हे किडनैप कर लिया।
पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट के अनुसार, तहरीक-ए-तालिबान के आतंकवादियों ने अबैद के साथ दो और लोगों का अपहरण किया था। इसके बाद शनिवार 8 अक्टूबर को समझौते के बाद उन्हें रिहा किया गया। पाकिस्तान के न्यूज के मुताबिक, बेग अपने घर सही सलामत पहुंच चुके हैं। अबैद उल्लाह बेग इमरान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के टिकट पर गिलगित-बाल्टिस्तान के हुंजा से जीते थे।
बदले में मांगे अपने साथी
अबैद के बदले में तहरीक-ए-तालिबान के कमांडर हमीद ने आतंकवादी हबीब उर रहमान समेत 6 आतंकियों की रिहाई मांगी। इसके लिए हमीद ने गिलगित बाल्टिस्तान सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है। इसके अलावा तहरीक-ए-तालिबान ने गिलगित-बाल्टिस्तान प्रांत में लड़कियों की खेल गतिविधियों पर रोक लगाने और इस्लामिक कानून लागू करने की भी मांग की।
गिलगित-बाल्टिस्तान सरकार के पूर्व प्रवक्ता फैजुल्ला फराक ने कहा – बेग की हिरासत के दौरान, उन्होंने अबैद उल्लाह बेग से बात की थी और उनकी रिहाई के लिए बातचीत चल रही थी।
हबीब उर रहमान ने 10 विदेशियों को मारा था
पाकिस्तान के न्यूजपेपर के मुताबिक, हबीब उर रहमान गिलगित-बाल्टिस्तान के मोस्ट वांटेड आतंकियों में से एक है। हबीब ने 2013 में पुलिस के भेष में आकर नंगा पर्वत पर 10 विदेशियों की हत्या की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तहरीक-ए-तालिबान काफी समय से अपने साथियों को रिहा करने की मांग कर रहा है। इसमें कई ऐसे है जिन्होंने गिलगित-बाल्टिस्तान में आतंकी वारदातें की हैं। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि आतंकवादियों की मांगे पूरी की गई या नहीं।
Add Comment