पाकिस्तान चुनाव-नवाज के होने लगे इमरान समर्थक निर्दलीय विजेता:PTI के 300 कार्यकर्ता गिरफ्तार; जरदारी-बिलावल से मिलने पहुंचे शाहबाज शरीफ
खैबर के बजौर में पाकिस्तान इलेक्शन कमिशन के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करते PTI के कार्यकर्ता
पाकिस्तान में नेशनल असेंबली और प्रांतीय चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के 67 घंटों बाद सभी सीटों पर वोटों की गिनती पूरी हो गई है। हालांकि, अब तक चुनाव आयोग ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। नतीजों में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। इमरान खान के समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार 93 सीटों के साथ सबसे आगे हैं। नवाज की पार्टी 75 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है।
जेल में कैद इमरान की PTI और बिलावल की PPP ने कई सीटों पर धांधली के आरोप लगाए थे। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं। इनमें से 265 सीटों पर चुनाव हुए। एक सीट पर चुनाव टाल दिए गए हैं, जबकि एक सीट NA-88 के नतीजों को खारिज कर दिया गया है। यहां 15 फरवरी को फिर से वोटिंग होगी। बाकी 70 सीटें रिजर्व हैं।
सरकार बनाने के लिए 134 सीटों पर बहुमत जरूरी है। पाकिस्तान में मुख्य रूप से 3 पार्टियों के बीच मुकाबला है। इनमें पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N), पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) शामिल हैं।
पाकिस्तान की सभी 264 सीटों पर नतीजों की घोषणा हुई…
नोट– पहले इमरान समर्थक 100 सीटों पर जीते बताए गए थे। पाक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें से 92 लोग ही इमरान की PTI से जुड़े हैं। इन्हीं ने पहले PTI से नामांकन दर्ज कराया था जो कैसिंल हो गया था। उसके बाद वो निर्दलीय लड़े थे।
लाइव अपडेट्स
09:03 PM11 फ़रवरी 2024
जरदारी-बिलावल से मिलने पहुंचे शाहबाज
PML-N के प्रेसिडेंट शाहबाज शरीफ आसिफ अली जरदारी और बिलावल भुट्टो से मिलने लाहौर के बिलावल हाउस पहुंचे हैं। इस दौरान नई सरकार बनाने पर बातचीत होगी। शाहबाज के साथ PML-N का डेलिगेशन है। इसमें आजम नजीर तराड़, अयाज सादिक, अहसन इकबाल, राना तनवीर, ख्वाजा साद रफीक, मलिक अहमद खान, मरियम औरंगजेब और शाजिया फातिमा शामिल हैं। PPP नेताओं ने शाहबाज और डेलिगेशन से कहा है कि वो कल (12 फरवरी सोमवार) सेंट्रल एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग के बाद इस बारे में कोई जवाब देंगे।
08:43 PM11 फ़रवरी 2024
नवाज से मिलेंगे जरदारी और बिलावल
जियो न्यूज ने बड़ी खबर दी है। इसके मुताबिक- आसिफ अली जरदारी और उनके बेटे बिलावल इस्लामाबाद से लाहौर जा रहे हैं। यहां वो PML-N की लीडरशिप और खासतौर पर नवाज शरीफ से मिलेंगे। दोनों पार्टियां इस मुलाकात के बारे में चुप्पी साधे हैं।
08:28 PM11 फ़रवरी 2024
PPP की अहम मीटिंग कल
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सेंट्रल एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग इस्लामाबाद में कल यानी 12 फरवरी को शाम 7 बजे इस्लामाबाद के जरदारी हाउस में होगी। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में सरकार बनाने या न बनाने पर फैसला हो सकता है।
08:00 PM11 फ़रवरी 2024
PTI के समर्थन से जीते निर्दलीय कादिर अब नवाज के साथ
इमरान की पार्टी PTI के समर्थन से लाहौर की एनए-121 सीट पर जीत दर्ज करने वाले वसीम कादिर ने नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन में शामिल होने का ऐलान किया। कादिर ने कहा- मैं अपने घर वापस आ गया हूं। कादिर को पंजाब प्रांत में इमरान की पार्टी PTI का बड़ा नेता माना जाता है।
मरियम नवाज के साथ वसीम कादिर (सबसे दाएं)। तस्वीर रविवार की है।
07:38 PM11 फ़रवरी 2024
पाकिस्तान के सियासी इतिहास का सबसे खराब दौर
अवामी नेशनल पार्टी यानी ANP के नेता एमल वली खान ने हालिया चुनावों को पाकिस्तान के इतिहास का सबसे खराब सियासी दौर बताया है। उन्होंने कहा- खैबर पख्तूनख्वा में PTI की जीत एक सीक्रेट डील की वजह से हुई। हर वो नेता जिसके पास पैसा था, वो इलेक्शन जीत गया। एक भी गरीब आदमी इस इलेक्शन में नहीं जीता।
07:14 PM11 फ़रवरी 2024
PM न बनें तो विपक्ष में रहें बिलावल
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता फैसल करीम कुंडी ने कहा है कि अगर उनके नेता बिलावल भुट्टो जरदारी प्रधानमंत्री न बन पाएं तो उन्हें विपक्ष में बैठना चाहिए, लेकिन किसी और की सरकार में मंत्री नहीं बनना चाहिए। फैसल के मुताबिक- हम विपक्ष में रहकर भी जनता की सेवा कर सकते हैं, लेकिन कमजोर सरकार में शामिल होने का कोई मतलब नहीं है।
06:55 PM11 फ़रवरी 2024
JUI-F का धरना खत्म
मौलाना फजल-उर-रहमान की पार्टी जमीयत उलेमा-ए-पाकिस्तान ने रविवार को 9 घंटे चला धरना खत्म कर दिया है। यह धरना पानो अकील नेशनल हाईवे पर चल रहा था। पार्टी का आरोप है कि 8 फरवरी को वोटिंग के दौरान जबरदस्त धांधली हुई थी और इसकी जांच होनी चाहिए।
06:43 PM11 फ़रवरी 2024
बलूचिस्तान की एक सीट पर री-काउंटिंग के आदेश
इलेक्शन कमीशन ऑफ पाकिस्तान ने रविवार शाम बलूचिस्तान की पीबी-21 सीट पर दोबारा मतगणना के आदेश दिए हैं। 39 पोलिंग स्टेशन्स से काउंटिंग में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने दोबारा मतगणना के आदेश दिए हैं।
06:29 PM11 फ़रवरी 2024
मेहर बानो बोलीं- इमरान की वजह से जीते
चुनाव जीतने के बाद पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की बेटी और PTI नेता मेहर बानो ने कहा- सभी निर्दलीय इमरान की वजह से चुनाव जीते हैं। लिहाजा, उन्हें पाला नहीं बदलना चाहिए।
06:08 PM11 फ़रवरी 2024
PTI के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी तेज
पाकिस्तान के कई शहरों में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानी PTI के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का दौर तेज हो गया है। लाहौर, पेशावर और रावलपिंडी में PTI कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है।
05:09 PM11 फ़रवरी 2024
मरियम नवाज के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले PTI समर्थक उम्मीदवार हिरासत में
चुनाव में धांधली के खिलाफ प्रदर्शन करने पर NA-119 सीट के PTI समर्थक उम्मीदवार शहजाद फारूक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। शहजाद ने इस सीट से मरियम नवाज के खिलाफ चुनाव लड़ा है।
05:00 PM11 फ़रवरी 2024
PTI चेयरमैन बोले- हमें मिले जनादेश का सम्मान हो
PTI चेयरमैन गौहर खान ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर से मांग की है कि वो इमरान समेत PTI के राजनीतिक कैदियों को रिहा करें।
दरअसल, शनिवार को आर्मी चीफ ने पाकिस्तान में अराजकता मिटाने और देश की बेहतरी के लिए के लिए राजनीतिक स्थिरता को जरूरी बताया था। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए PTI चेयरमैन ने कहा- बेहतरी का मतलब है कि देश में कोई भी राजनीतिक कैदी नहीं होना चाहिए। अरब न्यूज से बात करते हुए गौहर खान ने कहा- PTI को मिले जनादेश का सम्मान किया जाना जरूरी है।
03:51 PM11 फ़रवरी 2024
पेशावर में PTI कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन शुरू
पेशावर में इमरान खान की पार्टी PTI कार्यकर्ताओं का चुनाव में हुई धांधली को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गया है।
03:00 PM11 फ़रवरी 2024
नवाज ने मनसेहरा सीट पर नतीजों की घोषणा रुकवाई
पाकिस्तान इलेक्शन कमीशन ने नवाज शरीफ के कहने पर मनसेहरा सीट का आधिकारिक नतीजा घोषित नहीं किया है।
दरअसल, नवाज ने मनसेहरा सीट से नामांकन भरा था और वो यहां से हार गए। इस सीट से इमरान समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की।
02:04 PM11 फ़रवरी 2024
300 PTI कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने प्रदर्शनों करने के खिलाफ 300 PTI कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया है। इसमें दो PTI समर्थित उम्मीदवार भी शामिल हैं।
01:58 PM11 फ़रवरी 2024
PML-N और MQM साथ मिलकर काम करने पर सहमत
PML-N और MQM साथ मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं। MQM को 1984 में बनाया गया था । इस पार्टी का मकसद उन मुस्लिमों के मुद्दों को उठाना था जो बंटवारे के वक्त भारत से पाकिस्तान गए थे। इन्हें पाकिस्तान में मुहाजिर कहा जाता है।
01:48 PM11 फ़रवरी 2024
PML-N का दावा- पंजाब में सरकार बनाने के लिए बहुमत है
PML-N ने दावा किया है कि उसके पास पंजाब में सरकार बनाने के लिए बहुमत है।
01:11 PM11 फ़रवरी 2024
टाइम्स स्कवायर के बाहर इमरान समर्थकों का प्रदर्शन
01:06 PM11 फ़रवरी 2024
नेशनल असेंबली की 6 सीटों के खिलाफ कोर्ट जाएगी PTI
इमरान की पार्टी PTI नेशनल असेंबली की 6 सीटों के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है। इनमें लाहौक की NA-130, NA-119 सियालकोट की NA-71, गुजरात की NA-64, इस्लामाबाद की NA-47 और कराची की NA-238 सीट शामिल हैं।
इनमें 2 सीटें NA-119 से मरियम नवाज और NA-130 से नवाज शरीफ जीते थे।
01:02 PM11 फ़रवरी 2024
PTI पाकिस्तान के नतीजों के खिलाफ अमेरिका में भी प्रदर्शन करेगी
PTI ने धांधली के खिलाफ ब्रिटेन के मैनचेस्टर और अमेरिका के वॉशिंगटन के लोगों से भी विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है।
12:31 PM11 फ़रवरी 2024
MQM का डेलीगेशन नवाज से मिलने लाहौर पहुंचा
MQM ने पाकिस्तान चुनाव में 17 सीटें जीती हैं। इस बीच उनकी पार्टी का डेलीगेशन सरकार बनाने के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए लाहौर पहुंचा है। नेताओं का स्वागत खुद शाहबाज शरीफ और नवाज शरीफ ने किया है।
12:17 PM11 फ़रवरी 2024
नवाज के साथ गठबंधन हुआ तो बिलावल को प्रधानमंत्री बनाने की मांग
शाहबाज शरीफ ने शनिवार को आसिफ अली जरदारी और बिलावल भुट्टो के साथ मुलाकात की। इस दौरान आसिफ अली जरदारी ने शाहबाज से कहा- अगर गठबंधन हुआ तो बिलावल को प्रधानमंत्री बनाया जाए। सूत्रों के मुताबिक, शाहबाज शरीफ ने पार्टी नेताओं से कहा कि इसके बदले में आसिफ अली जरदारी ने पंजाब में सरकार बनाने के लिए PML-N को समर्थन देने की बात कही है।
सूत्रों के मुताबिक गठबंधन को लेकर आज आसिफ अली जरदारी नवाज शरीफ से मुलाकात कर सकते हैं।
11:50 AM11 फ़रवरी 2024
अमेरिकी सांसद बोले- पाकिस्तान में चुनावी नतीजों को मान्यता न दी जाए
अमेरिकी सांसदों ने बाइडेन प्रशासन से मांग की है कि वो पाकिस्तान में चुनाव नतीजों को मान्यता न दें। उन्होंने कहा- पाकिस्तान में धांधली का दावा किया जा रहा है। जब तक इसकी जांच नहीं हो जाती तब तक चुनाव नतीजों को मान्यता नहीं दी जानी चाहिए।
11:26 AM11 फ़रवरी 2024
बलूचिस्तान के नतीजों में सबसे ज्यादा देरी, यहां लगातार 3 सीटें नवाज जीते
पाकिस्तान में 8 फरवरी को संसदीय और प्रांतीय चुनावों के लिए वोटिंग हुई थी। ढाई दिन से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी अब तक पूरे नतीजे घोषित नहीं हो पाए हैं। खास बात यह है कि पंजाब, सिंध और खैबर पख्तूनख्वा में सभी सीटों पर नतीजे आ चुके हैं। नेशनल असेंबली में भी इन प्रांतों की सीटों पर रिजल्ट जारी हो चुका है। लेकिन बलूचिस्तान में प्रांत और संसद, दोनों ही सीटों पर अभी पूरे नतीजे नहीं आए हैं।
वहीं, पिछले 12 घंटे में जिन 3 सीटों पर नतीजे घोषित हुए हैं। उन पर नवाज शरीफ की पार्टी के उम्मीदवार जीते हैं।
इस वक्त नेशनल असेंबली में जिन 4 सीटों पर नतीजे आने बचे हैं, वो सब बलूचिस्तान की हैं। इसके अलावा यहां 3 प्रांतीय सीटों पर भी अब तक रिजल्ट घोषित नहीं हो पाए हैं। इस बीच बलूचिस्तान में BNP, NP, PKMAP सहित सभी पार्टियों के नेताओं ने आज इमरजेंसी मीटिंग की है।
वो पूरे प्रांत में सड़कों पर उतरकर बलूचिस्तान असेंबली का घेराव करेंगे। पार्टी कार्यकर्ता चुनाव में धांधली और नतीजों में देरी को लेकर कोर्ट भी जाएंगे।
10:52 AM11 फ़रवरी 2024
पाकिस्तान के चुनावों पर मलाला बोली- नतीजों की तौहीन न करें
पाकिस्तान छोड़ी मानवाधिकार कार्यकर्ता और नोबेल पीस प्राइज विनर मलाला यूसुफजई ने पाकिस्तान के चुनाव पर प्रतिक्रिया दी है। मलाला ने कहा है कि पाकिस्तान को आजाद और निष्पक्ष चुनावों की जरूरत है। नतीजों की तौहीन नहीं होनी चाहिए। हमें मतदाताओं के फैसले का सम्मान करना चाहिए।
10:14 AM11 फ़रवरी 2024
प्रदर्शन का तीसरा दिन, तस्वीरें…
8 जनवरी को पाकिस्तान में चुनाव हुए। वोटिंग के करीब 8 घंटे बाद काउंटिंग और नतीजों की घोषणा शुरू हुई। अब तक सभी सीटों के नतीजे नहीं आए हैं। 9 फरवरी से ही पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI), तहरीक-ए-लब्बैक (TLP) समेत अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता जल्द पूरे और सही नतीजों की घोषणा को लेकर देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं।
10:00 AM11 फ़रवरी 2024
इमरान की बहन बोलीं- नवाज का चुनावी जीत का दावा पाकिस्तानियों का अपमान
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीमा खान ने कहा- PML-N सुप्रीमो नवाज शरीफ का समय से पहले चुनाव में जीत की घोषणा करना पाकिस्तानियों का अपमान है।
स्काई न्यूज से बात करते हुए अलीमा ने कहा- मेरे भाई (इमरान) ने 8 फरवरी को सलाखों के पीछे से पाकिस्तान में क्रांति को प्रेरित किया। उन्होंने ने बहुत स्पष्ट निर्देश भेजा कि उम्मीदवारों को जनादेश चोरी किए जाने का विरोध करना होगा और अपनी सीटें वापस हासिल करनी होंगी।
08:03 AM11 फ़रवरी 2024
दोपहर 2 बजे से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेगी PTI
धांधली, जनादेश की चोरी के खिलाफ इमरान खान की पार्टी PTI के कार्यकर्ता आज दोपहर 2 बजे से लाहौर, फैसलाबाद, रावलपिंडी समेत कई शहरों में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे। इस बीच लहौर में भारी पुलिस बल वाटर कैनन के साथ तैनात किया गया है।
03:28 AM11 फ़रवरी 2024
PTI समर्थित उम्मीदवार बोले- पुलिस और कुछ लोग मेरी पत्नी-बच्चों को परेशान कर रहे
PTI समर्थित उम्मीदवार खुर्रम शेर जमान ने देर रात 2:42 बजे दावा किया कि सादे कपड़ों में कुछ लोग उनके घर के नीचे घूम रहे हैं।
उन्होंने कहा- चीफ जस्टिस साहब क्या हो रहा है, मैंने क्या किया है? पुलिस और लोग मेरी पत्नी और बच्चों को परेशान कर रहे हैं। उनके हाथों में फोन हैं।
11:26 PM10 फ़रवरी 2024
4 आजाद उम्मीदवार नवाज की पार्टी में शामिल हुए
पाकिस्तान में आजाद उम्मीदवारों ने नवाज शरीफ की पार्टी PML-N को जॉइन करना शुरू कर दिया है। पूर्व गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने दावा किया है कि नेशनल असंबेली की सीट जीत चुके 5 उम्मीदवारों ने घोषणा की है कि वो नवाज का समर्थन करेंगे। इसमें खुर्रम शहजाद नवाब, बैरिस्टर अकील मलिक, मियां खान बुग्ती और पीर जहूर हुसैन, शामिल हैं।
कैंडिडट- खुर्रम शहजाद नवाब, सीट- NA-48
कैंडिडेट- बैरिस्टर अकील मलिक, सीट- NA- 54
कैंडिडेट- मियां खान बुग्ती, सीट- NA-253
11:26 PM10 फ़रवरी 2024
MQM का डेलीगेशन नवाज से मिलने लाहौर के लिए रवाना
बिलावल के बिना सरकार बनाने की खबरों के बीच सिंध से मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (MQM) की डेलीगेशन नवाज शरीफ से मिलने के लिए रवाना हो चुकी है। MQM ने नेशनल असेंबली की 17 सीटें जीती हैं।
11:25 PM10 फ़रवरी 2024
ARY का दावा- जरदारी और नवाज की मुलाकात रद्द हुई
पाकिस्तान के ARY मीडिया हाउस ने दावा किया है कि गठबंधन को लेकर नवाज शरीफ और बिलावल के पिता आसिफ अली जरदारी के बीच मुलाकात रद्द हो गई है। सुबह नवाज के छोटे भाई शाहबाज शरीफ ने बिलावल और उनके पिता आसिफ अली जरदारी से मुलाकात की थी।
11:25 PM10 फ़रवरी 2024
सूत्र- PPP के बिना सरकार बनाएंगे नवाज शरीफ
पाकिस्तान में सियासी उठापटक के बीच सूत्रों ने दावा किया है कि नवाज की पार्टी PML-N बिलावल की पार्टी PPP के बिना सेंटर और पंजाब प्रांत में सरकार बनाने का विकल्प तलाश रही है। शाहबाज शरीफ प्रधानमंत्री बनेंगे। पाकिस्तान में सरकार बनाने के लिए 134 सीटों की जरूरत है। इसके लिए 34 निर्दलीय उनके संपर्क में हैं। सरकार बनवाने की जिम्मेदारी शाहबाज शरीफ को दी गई है। MQM, IPP, JUI को भी गठबंधन में शामिल किया जा सकता है।
जबकि नवाज की पार्टी PML-N अब तक 73 सीटें ही जीत पाई है। सुबह खबर आई थी कि शाहबाज शरीफ ने बिलावल और आसिफ अली जरदारी से बात की थी, दोनों पार्टियों के बीच साथ मिलकर काम करने पर सहमति बनी थी। कुछ ही देर पहले बिलावल ने कहा था कि PPP के बिना सरकार बनाना संभव नहीं है।
11:24 PM10 फ़रवरी 2024
नवाज की बेटी मरियम पंजाब की CM बनेंगी
रिपोर्ट्स के मुताबिक नवाज की बेटी मरियम नवाज मुख्यमंत्री बनेंगी। मरियम ने नेशनल असेंबली के साथ-साथ पंजाब की 3 सीटों से चुनाव लड़ा था।
पंजाब के प्रांतीय चुनाव में इमरान समर्थक निर्दलीयों और नवाज की PML-N में कांटे की टक्कर है। यहां सरकार बनाने के लिए 149 सीटों की जरूरत है।
पंजाब में 297 सीटें हैं। इनमें एक पर चुनाव टाल दिया गया है। PML-N के पास फिलहाल 138 सीट हैं, जबकि इमरान समर्थकों को अब तक 127 सीटें मिली हैं।
यहां बिलावल की PPP महज 10 सीटों पर सिमट गई। नवाज या इमरान समर्थकों को सरकार बनाने के लिए PPP, PML, PML-Z, IPP, TLP से गठबंधन करना होगा।
11:24 PM10 फ़रवरी 2024
बलूचिस्तान में भी नतीजों के खिलाफ प्रदर्शन
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और कराची के साथ-साथ अब बलूचिस्तान में भी चुनावी नतीजों के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो चुके हैं। वहां नेशनल असेंबली की सीट NA-249 पर हक दू बलूचिस्तान मूवमेंट ने नतीजों में धांधली के आरोप लगाए हैं। यहां नेशनल असेंबली की 8 सीटों पर अभी भी नतीजों की घोषणा नहीं हुई है।
11:24 PM10 फ़रवरी 2024
बिलावल बोले- केंद्र में हमारी पार्टी के बिना सरकार बनाना संभव नहीं
गठबंधन की चर्चाओं के बीच पूर्व विदेश मंत्री और PPP के नेता बिलावल भुट्टो ने कहा- पाकिस्तान में हमारी पार्टी के बिना सरकार बनाना संभव नहीं है।
जियो न्यूज से बात करते हुए बिलावल बोले- अभी से यह नहीं बताया जा सकता कि केंद्र में किसकी सरकार होगी। अभी तक सभी सीटों पर नतीजे नहीं आए हैं। PPP ने फिलहाल PML-N, PTI या किसी भी दूसरी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर फैसला नहीं किया है। हम फिलहाल कुछ निर्दलीयों से संपर्क में हैं। लेकिन PTI के समर्थन वाले किसी भी निर्दलीय ने हमसे अब तक संपर्क नहीं किया है।
बिलावल ने आगे कहा- PPP ने मुझे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है। अगर इसको लेकर कोई भी बदलाव करने की जरूरत पड़ी तो पार्टी के साथ मीटिंग के बाद ही फैसला लिया जाएगा।
11:23 PM10 फ़रवरी 2024
कराची में चुनाव आयोग के ऑफिस के बाहर PTI-TLP का प्रदर्शन
चुनाव नतीजों में देरी और धांधली के आरोपों को लेकर कराची में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और तहरीक-ए-लब्बैक (TLP) के कार्यकर्ता चुनाव आयोग के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। वो सही नतीजे घोषित किए जाने की मांग कर रहे हैं।
11:23 PM10 फ़रवरी 2024
जनादेश चोरी होने के खिलाफ कोर्ट जाएगी PTI
PTI के वकील अली जफर ने कहा- हम जनादेश चोरी होने के खिलाफ कोर्ट जाएंगे। इमरान से मिलने की इजाजत न मिलने के बाद अदियाला जेल के बाहर मीडिया से बात करते हुए जफर बोले- इमरान समर्थक निर्दलीयों ने चुनाव में 154 सीटें जीती हैं, लेकिन ये नतीजे घोषित नहीं किए गए। हमारे समर्थन वाले सभी निर्दलीय पार्टी के साथ हैं। इमरान और PTI किसी भी हाल में जनादेश चोरी नहीं होने देंगे।
11:22 PM10 फ़रवरी 2024
पाकिस्तान में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X में रुकावटे
पाकिस्तान में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) ठीक से काम नहीं कर पा रहा है। नेट ब्लॉक्स ने ये कंफर्म किया है। इसके मुताबिक विवादित चुनावों के बीच देशभर में X पर पोस्ट करने में लोगों को परेशानी आ रही है।
11:22 PM10 फ़रवरी 2024
कराची में तहरीक ए लब्बैक का प्रदर्शन; भारी पुलिसबल तैनात
कराची में नतीजों के खिलाफ कट्टरपंथी पार्टी तहरीक ए लब्बैक प्रदर्शन करने जा रही है। इससे पहले वहां भारी तादाद में पुलिसबल तैनात किया है।
11:21 PM10 फ़रवरी 2024
नवाज शरीफ और बेटी मरियम की जीत के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका
पाकिस्तान चुनाव के नतीजों में धांधली के आरोप लगे हैं। कई सीटों पर नतीजों के खिलाफ हारे हुए उम्मीदवार हाईकोर्ट पहुंचे हैं।
नवाज शरीफ ने 9 फरवरी को लाहौर की NA-130 सीट पर जीत दर्ज की थी। इस सीट से नवाज के खिलाफ PTI समर्थक नेता यासमीन राशिद जेल से ही चुनाव लड़ रही थीं।
अब यासमीन ने इस नतीजे के खिलाफ लाहौर हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। इसके अलावा नवाज की बेटी मरियम नवाज की लाहौर से NA-119 सीट पर जीत को इमरान समर्थक निर्दलीय शहजाद फारुख ने चुनौती दी है।
NA-71 सीट पर पाकिस्तान के पूर्व रक्षा मंत्री शाह महमूद कुरैशी की जीत के खिलाफ भी हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है।
11:21 PM10 फ़रवरी 2024
राष्ट्रपति आरिफ अल्वी बोले- EVM होती तो मुल्क में ऐसा संकट पैदा नहीं होता
पाकिस्तान के नतीजों में देरी और उन पर उठते सवालों के बीच राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा- अगर हमारे यहां EVM होती तो ये संकट पैदा नहीं होता। EVM से 5 मिनट में हर सीट के नतीजे आ जाते। हमने EVM हासिल करने के लिए काफी लंबे समय तक संघर्ष किया है। अगर EVM होती तो मेरा मुल्क इस सियासी संकट से बच जाता।
सत्ता में रहने के दौरान इमरान खान ने भी पाकिस्तान में बैलेट पेपर की जगह EVM से वोट कराने के लिए बिल पेश किया था।
11:20 PM10 फ़रवरी 2024
PTI बोली- राष्ट्रपति सरकार बनाने के लिए हमें बुलाएंगे
इमरान की गैर मौजूदगी में PTI के चेयरमैन बने गौहर अली खान ने कहा कि राष्ट्रपति सरकार बनाने के लिए उनको बुलाएंगे। उन्होंने कहा हमारा किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं है। हम संविधान के मुताबिक सरकार बनाएंगे।
11:20 PM10 फ़रवरी 2024
PTI चेयरमैन गौहर बोले- इमरान तय करेंगे अगला प्रधानमंत्री
PTI लीडर गौहर खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया है कि पार्टी के पास नेशनल असेंबली में 170 सीटों के साथ बहुमत है। इनमें से 94 सीटें इमरान समर्थक निर्दलीय उम्मीदवारों के पास है। इसे चुनाव आयोग ने भी स्वीकार किया है। गौहर खान ने कहा है कि इमरान के समर्थन वाले सभी उम्मीदवार एक पार्टी जॉइन करेंगे। ये पार्टी कौनसी होगी ये हम तय करेंगे।
11:19 PM10 फ़रवरी 2024
इमरान खान को राहत, 12 मामलों में बेल
पाकिस्तानी मीडिया ARY न्यूज के मुताबिक, इमरान को 9 मई हिंसा मामले के साथ ही कुल 12 केसों में जमानत दे दी गई है। इसके अलावा PTI नेता और मुल्क के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को भी 13 मामलों में बेल दे दी गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, एंटी-टेररिज्म कोर्ट में प्रॉसिक्यूशन ने मामले में फैसला सुनाए जाने से पहले कुछ और समय मांगा था। हालांकि, कोर्ट ने इसे खारिज करते हुए जमानत का फैसला सुनाया।
दरअसल, मई में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश भर में हिंसा भड़क गई थी। PTI कार्यकर्ता और समर्थक सड़कों पर उतरकर खान की रिहाई की मांग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मिलिट्री हेडक्वॉर्टर समेत शहीदों स्मारकों पर हमला किया था। पाकिस्तान में दंगे भड़क गए थे, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी।
9 मई 2023 को हुई हिंसा पर एक नजर…
11:18 PM10 फ़रवरी 2024
वजीरिस्तान में गोलीबारी, 1 पुलिसकर्मी की मौत, उम्मीदवार घायल
खैबर पख्तूनख्वा के वजीरिस्तान में प्रदर्शन के दौरान गोलीबारी हुई। यहां एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। 2 घायल हुए हैं। इसके अलावा 4 नागरिक भी घायल हुए हैं।
वहीं, विदेश मामलों पर नेशनल असेंबली की स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष और NA-40 से उम्मीदवार मोहसिन डावर को भी गोली लगी। वो घायल हुए हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव परिणाम अभी नहीं आए हैं।
मोहसिन डावर नेशनल डेमोक्रेटिक मूवमेंट के उम्मीदवार हैं।
Add Comment