WORLD NEWS DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

पाकिस्तान में आतंकी हमला, जमीयत उलेमा इस्लाम की रैली में ब्लास्ट, 35 लोगों की मौत; 200 घायल ! देखे विडियो

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पाकिस्तान में आतंकी हमला, जमीयत उलेमा इस्लाम की रैली में ब्लास्ट, 35 लोगों की मौत; 200 घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य के बाजौर में रविवार को एक पॉलिटिकल रैली में के दौरान ब्लास्ट हुआ। पुलिस ने इसे आतंकी हमला बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- 35 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 लोग घायल हैं। घटना बाजौर की खार तहसील की है। यहां सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल जमीयत उलेमा इस्लाम फजल (JUI-F) की रैली चल रहीहै

Pakistan पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला! राजनीतिक दल के कार्यकर्ता सम्मेलन में विस्फोट, 35 की मौत, 150 से अधिक घायल

   

पेशावर. पाकिस्तान (Pakistan) से एक बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa Province) में रविवार को एक इस्लामी राजनीतिक दल के एक सम्मेलन में विस्फोट हुआ है। इस घटना में करीब 45 लोग मारे गए हैं और 150 से अधिक घायल हो गए हैं।

फिदायीन हमला

जानकारी के मुताबिक घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कानून लागू करने वाली एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। मौके पर पांच एंबुलेंस पहुंच गई हैं। घटना बाजौर की खार तहसील की है, जहां शाम 4 बजकर 30 मिनट के करीब जबरदस्त विस्फोट हुआ। माना जा रहा है कि हमलावर पार्टी समर्थकों के बीच ही मौजूद था। इसलिए इसे फिदायीन हमला माना जा रहा है।

सम्मलेन में 500 से अधिक लोग थे शामिल

खार में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल जमीयत उलेमा इस्लाम फजल (JUI-F) के कार्यकर्ता सम्मेलन चल रहा था। जहां, सीनियर लीडर हाफिज हमदुल्लाह संबोधित करने वाले थे, लेकिन वो व्यक्तिगत कारणों की वजह से यहां पहुंच नहीं सके। मीडिया खबर के मुताबिक जब विस्फोट हुआ तब 500 से अधिक लोग सम्मेलन में भाग ले रहे थे।

मौत का आंकड़ा बढ़ने की संभावना

इस घटना में पार्टी के एक प्रमुख नेता मौलाना जियाउल्लाह जान की भी मौत हो गई है। इस बीच, बाजौर जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने मरने वालों की संख्या 45 बताई है। उन्होंने कहा कि 150 से अधिक घायल लोगों को बाजौर जिला मुख्यालय अस्पताल लाया गया है, जबकि गंभीर हालत वाले लोगों को पाकिस्तान सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया जा रहा है। मौत का आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है।

पहले भी हो चूका है हमला

हाफिज हमदुल्लाह ने इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंस इस घटना की गहराई से जांच की मांग की है। साथ ही उन्होंने इस मसले को संसद में उठाने की बात कही है। उन्होंने कहा, “मैं विस्फोट की कड़ी निंदा करता हूं। इसके पीछे के लोगों को संदेश देना चाहता हूं कि यह जिहाद नहीं बल्कि आतंकवाद है।” उन्होंने जोर देकर कहा, “आज की घटना मानवता और बाजौर पर हमला है। इस घटना की जांच की जानी चाहिए। यह पहला नहीं था जब JUI-F को निशाना बनाया गया था। ऐसा पहले भी हो चुका है। हमारे कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया है। हमने इस पर संसद में आवाज उठाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।”

हमदुल्लाह ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और प्रांतीय सरकार से घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने का आग्रह किया।

बिलावल भुट्टो जरदारी ने की निंदा

वहीं, पाकिस्तान पीपुुल्स पार्टी के चेयरमैन और पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने इस घटना की निंदा की और शोक संतप्त लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, “संघीय और खैबर पख्तूनख्वा सरकारों को आतंकवादियों के संरक्षकों को न्याय के कटघरे में लाना चाहिए।” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवादियों और उनके योजनाकारों को खत्म किया जाना चाहिए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!