WORLD NEWS

पाकिस्तान 408 खुफिया बटालियन ने 100 से ज्यादा अधिकारी और उनकी पत्नियां को किया गिरफ्तार! असीम मुनीर दे रहे इमरान खान का साथ देने की सजा?

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पाकिस्तान में 100 से ज्यादा अधिकारी और उनकी पत्नियां गिरफ्तार! असीम मुनीर दे रहे इमरान खान का साथ देने की सजा?

Imran Khan Arrest : दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में 100 से अधिक अधिकारियों और उनकी कुछ पत्नियों को 408 खुफिया बटालियन ने गिरफ्तार कर लिया है और इमरान खान के समर्थन को लेकर जांच की जा रही है। इमरान खान को लेकर पाकिस्तान सेना दो गुटों में बंटी हुई है।

 

हाइलाइट्स

  • पाक आर्मी के रिटायर्ड मेजर का दावा, लाहौर कोर कमांडर को किया गया बर्खास्त
  • आदिल राजा ने ट्वीट कर किया दावा, फिलहाल नहीं आया सेना का आधिकारिक बयान
  • दूसरे ट्वीट में कहा- 100 से ज्यादा अधिकारी, पत्नियां गिरफ्तार, इमरान समर्थन की जांच

इस्लामाबाद : पाकिस्तान से एक शीर्ष सैन्य अधिकारी की बर्खास्तगी की खबर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर के आदेशों का पालन न करने के लिए अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया है। हालांकि इस खबर की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पाकिस्तान में इस वक्त सेना और इमरान खान आमने-सामने हैं। कभी आर्मी की मदद से सत्ता में आने वाले इमरान अब उसी के सबसे बड़े आलोचक बन गए हैं। लेकिन खबर है कि सेना का एक धड़ा इमरान खान का समर्थन कर रहा है।


पाकिस्तानी सेना के रिटायर्ड मेजर आदिल राजा ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘सूत्रों का दावा है कि लाहौर के कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सलमान गनी को आर्मी चीफ असीम मुनीर के गैरकानूनी आदेशों को मानने से इनकार करने के लिए बर्खास्त कर दिया गया है।’ उन्होंने दावा किया, ‘लाहौर में कोर कमांडर के सीओएस, एक ब्रिगेड कमांडर और एक इन्फेंट्री यूनिट के सीओ को भी बर्खास्त कर दिया गया है।’ फिलहाल पाकिस्तानी सेना ने इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है।


सैन्य अधिकारी और उनकी पत्नियां गिरफ्तार

कमांडर IV कोर लाहौर (लेफ्टिनेंट जनरल सलमान फैयाज गनी) को कमान से हटा दिया गया है।’ आदिल राजा ने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि रावलपिंडी जनरल हेडक्वार्टर के सूत्रों का दावा है कि 408 खुफिया बटालियन की ओर से 100 से अधिक अधिकारियों और उनकी कुछ पत्नियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही इमरान खान का समर्थन करने को लेकर जांच की जा रही है।

दो धड़ों में बंटी पाकिस्तान सेना

इससे पहले खबर आई थी कि इमरान खान की गिरफ्तारी पर पाकिस्तानी सेना दो धड़ों में बंट गई है। आर्मी से रिटायर हो चुके ले. जनरल फैज हामिद का गुट इमरान खान के समर्थन में था। फैज हामिद इमरान खान के करीबी थी और उनकी नियुक्ति से ही इमरान और सेना के बीच तनाव की शुरुआत हुई थी। पेशावर कोर कमांडर के पद से रिटायर हुए फैज हामिद को इमरान पाकिस्तान का सेना प्रमुख बनाना चाहते थे लेकिन उससे पहले ही विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!