पापड़ कामगार की नई उम्मीद – समर्थ: कार्यक्रम
ITC और सेवा भारत द्वारा आयोजित समर्थ: कार्यक्रम का उद्धघाटन आज कुम्हार धर्मशाला रामपुरा बस्ती में हुआ। समर्थ: कार्यक्रम के तहत पापड कामगार बहनो को पापड रोजगार प्रदान किया जाएगा, इसमें मुख्य अतिथि डॉ.भावना शर्मा, गौरव मंगला (ITC), किरण गौड (किशोर न्यायधीश सदस्य), एवं रामपुरा बस्ती के पार्षद उपस्थित थे सेवा भारत की राष्ट्रीय समन्वयक संचिता बेन विडिओ कानफेसिंग के जरिए पापड के काम को आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन दिया । इस कार्यक्रम में नवनीति कार्यक्रम से युवा बहने और उद्यमी कार्यक्रम से आगेवान बहनो व समर्थ: कार्यक्रम से जुड़ी पापड की बहनो ने भाग लिया और साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम किया । आशा बेन, प्रिया बेन, कविता बेन समीक्षा बेन सभी सेवा कार्यकर्ता ने सहयोग दिया साथ ही सभी का धन्यवाद दिया ।
Add Comment