NATIONAL NEWS

पायलट बोले- बीजेपी सरकार से छह हफ्ते में भरोसा डगमगाया:कहा- इंडिया गठबंधन की हर पार्टी को गिव​​​​​​​ एंड टेक करना होगा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पायलट बोले- बीजेपी सरकार से छह हफ्ते में भरोसा डगमगाया:कहा- इंडिया गठबंधन की हर पार्टी को गिव​​​​​​​ एंड टेक करना होगा

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि छह हफ्ते भी सरकार बने हुए नहीं और जनता का विश्वास डगमगाने लगा है। जो नई सरकार जो बनी है, वो अभी शुरुआती दौर में है लेकिन जो संकेत मिल रहे हैं, निर्णय नहीं लेने का माहौल है, विकास ठप हो गया है। कंफ्यूजन है। अभी से लोग धरने दे रहे हैं आंदोलन कर रहे हैं। सरकार को बने 6 हफ्ते हुए नहीं है और माहौल ऐसा बन गय कि लोगों का भरोसा डगमगा रहा है। पायलट गुरुवार शाम को जयपुर में कांग्रेस वॉर रूम में बैठक के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे

पायलट ने कहा- भाजपा तो तमाम तरह की चीज लेकर आ रही हैं, दूसरे दलों से लोग ला रहे हैं। ईडी ,सीबीआई का डर दिखा रहे हैं लेकिन लेकिन गवर्नेंस के नाम पर केवल प्रचार प्रोपेगेंडा अखबार और व्हाट्सएप हैं। जो उम्मीद लोगों की थी वह धराशायी हो चुकी है।

इंडिया गठबंधन की हर पार्टी को गिव एंड टेक करना होगा

पायलट ने कहा- गठबंधन को लेकर जो भी निर्णय लेना है वह दिल्ली में लिया जाएगा। राजस्थान में परंपरागत रूप से दो पार्टीयों का मुकाबला होता है कांग्रेस और भाजपा का, इसलिए हमारी तैयारी प्रत्येक सीट पर है। हालांकि अंतिम निर्णय दिल्ली में लिया जाएगा। हम चाहते हैं गठबंधन मजबूत बने। इंडिया अलायंस के हर एक दल को अपने व्यक्तिगत स्वार्थ छोड़ने होंगे। इंडिया गठबंधन की हर पार्टी को गिव एंड टेक करना होगा।

नौजवानों को लोकसभा टिकट देने का सुझाव
पायलट ने कहा- मैंने सुझाव दिया है कि नौजवान लोगों को मौका मिलना चाहिए, लेकिन जो जीतने वाला उम्मीदवार है उसे मौका देना होगा। सब जानते हैं कि कांग्रेस पिछले दो लोकसभा चुनाव में सफलता प्राप्त नहीं कर पाई है लेकिन इन चुनाव में हमारा वोट प्रतिशत अच्छा रहा है।

जल्द होगा उम्मीदवारों का चयन, ​जिलों में सभाएं करेंगे नेता
पायलट ने कहा- भाजपा वाले इंडिया अलाइंस का वोट प्रतिशत देखकर घबरा रहे हैं, इसीलिए भावनात्मक मुद्दों पर वह माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। नेता छोटा हो या बड़ा हो, जल्द ही हम सब लोग सभाएं करेंगे जिलों में जाएंगे हमारी कोशिश रहेगी की हर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार का चयन जल्द करें ताकि समय मिल जाए।

रजनी पाटिल ने सही कहा है, भाजपा में इतना दम नहीं कि कांग्रेस को हरा सके

स्क्रीनिंग कमेटी मेंबर रजनी पाटिल के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्होंने सही बोला है। भाजपा में इतना दम नहीं कि वह कांग्रेस को हरा सके। रजनी पाटिल ने कहा था कि कांग्रेस को कांग्रेस ही हराती है, और किसी में दम नहीं है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!