राजस्थान के नसीराबाद आर्मी कैंप से एक पाकिस्तानी जासूस मोहम्मद यूनुस को गिरफ्तार किया गया है। जासूस पार्किंग में पर्ची काटने का काम करता था। आरोपी वॉट्सऐप के जरिए सामरिक सूचनाएं पाकिस्तान भेजता था। इसके बदले उसे पैसे मिलते थे।इंटेलिजेंस ब्यूरो(IB) को खुफिया एजेंसी से जानकारी मिली थी कि किशनगढ़ (अजमेर) का रहने वाला मोहम्मद यूनुस पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के संपर्क में है। पिछले कई दिनों से वह उनके लिए काम भी कर रहा है। आईबी ने निगरानी की तो आरोपी की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई थी। हिरासत में लेकर जयपुर मुख्यालय में पूछताछ की गई थी, इसके बाद गिरफ्तार किया गया है।पूछताछ में जासूस ने बताया कि लंबे समय से वह पाक एजेंसियों के संपर्क में था। पाक अफसरों को मोबाइल पर जानकारी दे रहा था। इसके लिए फर्जी सिम ले रखी थी।
फोटो-वीडियो मिले
आईबी ने आरोपी का मोबाइल और लैपटॉप को जब्त कर उसकी जांच शुरू कर दी है। मोबाइल में नसीराबाद आर्मी कैंप के कई फोटो और वीडियो के साथ आर्मी के मूवमेंट की जानकारी पाक एजेंसियों के साथ साझा की गई मिली है। आरोपी के बैंक खातों में भी पाक से पैसा आया है।
संपर्क में आए लोगों की भी जांच
आरोपी किशनगढ़ बस स्टैंड के पास पार्किंग ठेके पर काम करता था। उसके खिलाफ अब तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। आईबी टीम आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड लेगी। वह अब तक पाकिस्तान से कितना पैसा ले चुका है, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। इसके अलावा अब तक वह क्या-क्या जानकारियां पाक के साथ साझा कर चुका है, इन सभी विषयों पर पूछताछ की जाएगी। उसके संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है।
बैंक खातों की जांच
गिरफ्तारी के बाद एक टीम अब किशनगढ़ के लिए रवाना हुई है। यह टीम आरोपी के बैंक खातों की डिटेल लेगी। इससे पता चल पाएगा कि आरोपी अब तक कितना पैसा अपने हाथों में ले चुका है।
Add Comment