बीकानेर। बीकानेर का पीबीएम अस्पताल विवादों और गुंडागर्दी की स्थली बनता जा रहा है।यहां मरीजों के साथ धोखाधड़ी तथा उन्हें लूटने का कार्य अनवरत जारी है। हाल ही में टी आई एन नेटवर्क को एक वीडियो प्राप्त हुआ है जो पीबीएम के के वार्ड का बताया जा रहा है पीबीएम के इस वार्ड में दो लोग जो पीबीएम कार्मिक नहीं है वे आकार लोगों से प्राइवेट लैब में टेस्ट करवाने के नाम पर पैसा वसूली कर रहे हैं। वे लोगों से कह रहे हैं कि उन्हें डॉक्टर ने ही भेजा है तथा इतने पैसे देकर उन्हें यहीं बैठे टेस्ट की रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि अभी बीकानेर में चिकनगुनिया फैला हुआ है बहुत से मरीज अस्पतालों में इस रोग के कारण भर्ती है, के वार्ड में ज्यादातर चिकनगुनिया के मरीज हैं जिनके ब्लड सहित अन्य टेस्ट होने हैं। कई लोगों ने तो टेस्ट के लिए पैसे दे दिए परंतु एक महिला मरीज द्वारा हंगामा खड़ा करने के बाद ये लोग वहां से भाग गए। सूत्रों की माने तो ये लोग यहां पर लगातार आते रहते हैं तथा इस प्रकार पीबीएम में हो रही परेशानियों से बचने के लिए लोग पैसे देकर टेस्ट करवाने के लिए तैयार हो जाते हैं। यदि समय रहते पीबीएम प्रशासन नहीं जागा तो आम आदमी को इसी प्रकार समस्याओं का सामना करते रहना पड़ेगा इस संदर्भ में जब अधिकारियों से संपर्क साधने की कोशिश की गई तो सब पल्ला झाड़ते नजर आए। टी आई एन नेटवर्क आप सभी से अपील करता है कि इस प्रकार के लोगों के झांसे में ना आए।
Add Comment