बीकानेर। पी बी एम अस्पताल में घायल स्थिति में मिले अकाउंटेंट व्यक्ति का एक माह चले इलाज से स्वस्थ होने पर उसके निवास स्थान सूरत भेजा ।।
गत क़रीब दिनांक 18 मार्च 2024 को संस्थान के राजकुमार खड़गावत ने इस व्यक्ति को पी बी एम अस्पताल के ट्रोमा से सी वार्ड में इलाज हेतु भर्ती करवाया था ।।
इस युवक के दोनों पैरों में गहरे घाव थे । ख़ुद खड़ा भी नहीं हो पा रहा था ।
क़रीब एक माह तक इलाज लेने के बाद अब ख़ुद खड़ा होकर चलने की स्तिथि में आने पर इसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया ।
आज दिनांक 16.04.2024 को इसकी परिजनों से बात होने के साथ सुबह बीकानेर दादर एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा इसे इसके निवास – सूरत भिजवाया ।
इसकी सेवा सुसेवा में राजकुमार खड़गावत, त्रिलोक सिंह राजपूत, आसुराम कच्छावा आदि सेवादारों का सहयोग रहा । ।
मरीज़ व परिजनों ने डॉक्टर्स टीम व सभी सेवादारों को साधुवाद दिया ।
असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर की पहल पर ये संभव हुआ।
Add Comment