NATIONAL NEWS

पुस्तक एवं फोटो प्रदर्शनी से हुआ ‘‘मोहम्मद उस्मान आरिफ’’ पर केन्द्रित कार्यक्रम का आगाज

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare



बीकानेर।अजित फाउण्डेशन द्वारा ‘‘मोहम्मद उस्मान आरिफ’’ पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन पुस्तक एवं फोटो प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि इतिहासकार प्रो. भंवर भादानी ने कहा कि बीकानेर के लिए यह अत्यन्त गौरव का विषय है कि मोहम्मद उस्मान आरिफ जो प्रख्यात शायर भी थे और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल पद को सुशोभित भी किया। उनकी स्मृतियों को संजोने का कार्य अजित फाउण्डेशन से किया जा रहा है। डॉ. भादानी ने कहा कि मो. उस्मान आरिफ का साहित्य सामाजिक विषमताओं को उजागर करने वाला एवं देषभक्ति से ओतप्रोत था। आवश्यकता इस बात की है कि युवा पीढ़ि तक उनका साहित्य सम्प्रेषित हो ताकि साहित्य के द्वारा युवा पीढ़ि को संस्कारित किया जा सके।
इस अवसर पर मो. उस्मान आरिफ के पौत्र नुरूल हसन मदनी ने आरिफ साहब के जीवन के अनछूए पहलूओं को साझा किया। सामाजिक कार्यकर्ता एवं साहित्यकार शब्बीर हसन ने मो. उस्मान आरिफ से जुड़े राजनीतिक किस्सों को साझा करते उनकी कार्य के प्रति ईमानदारी को रेखांकित किया।
शिक्षिका असमा परवीन ने कहा कि मो. उस्मान आरिफ एक आदर्श पुरूष थे जिन्होंने सिद्धान्तों से कभी समझोता नहीं किया। उन्होंने कहा कि मो. उस्मान आरिफ युवा पीढ़ि के लिए हमेशा रॉल मॉडल के रूप में याद किए जाएगें।
कार्यक्रम के आरम्भ में मो. उस्मान आरिफ का विस्तृत परिचय इमरोज नदीम ने देते हुए उनके शैक्षिक एवं साहित्यक अवदान का विषेष रूप से जिक्र किया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में मोहम्द उस्मान आरिफ साहब पर केन्द्रित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रोजेक्टर द्वारा प्रदर्षन किया गया।
संस्था समन्वयक संजय श्रीमाली ने कार्यक्रम के आरम्भ अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था की गतिविधियों का परिचय दिया।
कार्यक्रम के अंत में अजित फाउण्डेषन की ओर से शायर इरषाद अज़िज ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस बात की आवष्यकता जताई उनके अप्रकाषित साहित्य को प्रकाषित किए जाने की व्यवस्था की जाए।
कार्यक्रम में शाकिर अहमद, माजिद जहांगीर, अल्ताफ हुसैन हाली, मनन, प्रिया, अब्दुल मनान, अब्दुल सलाम, नदीम अहमद नदीम, यासिर अब्दुला, रामलाल व्यास, रविदत्त, समीना परवीन, अजरा बानो, मोहम्मद यजदान आरिफ, मो. हुसैन आरिफ, अमजद हुसैन, मो. उबैद, तमन्ना शब्बीर, मरियम फातमा, लवली, महबूब, मोमिना जमान की गरीमामय उपस्थिति रही।

दिनांक 11 जनवरी 2025 को कार्यक्रम के दूसरे दिन मो. उस्मान आरिफ की रचनाओं का पाठ संजय वरूण, इरशाद अजिज एवं नासिर जैदी, इमरोज नदीम तथा अन्य रचनाकारों द्वारा किया जाएगा।


FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!