बीकानेर। पूनरासर पैदल यात्रियों की सेवा के लिए नत्थूसर बास स्थित करणी माता मंदिर से शनिवार को ऊँ करणी नई सोच सेवा समिति का संघ रवाना हुआ। सचिव महेंद्र कुमार साध ने बताया कि पूनरासर पैदल यात्रियों के लिए हर साल सेवा शिविर लगाया जाता है। इस बार 7 सितंबर से 9 सितंबर तक यह सेवा शिविर जारी रहेगा। समिति से जुड़े घनश्याम रामावत ने बताया कि यह सेवा शिविर कुण्डीया से २ किमी पहले लगाया गया है जिसमें कॉफी, फास्ट फूड, नाश्ता, भोजन, ठंडा जल एवं मेडिकल की सेवाएं निशुल्क पैदल यात्रियों को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि समिति के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों और मोहल्ले के लोगों ने रवानगी से पूर्व बाबा पूनरासर की महाआरती की और बाबे के जयकारे लगाए। पूरा मोहल्ला बाबे के जयकारों से गूंजायमान हो गया। अध्यक्ष गणेश सुथार ने बताया कि सेवा शिविर में कोषाध्यक्ष राजेश उत्तम, श्याम सुंदर, बाबूलाल, रामदेव, जेठमल कुमावत, घनश्याम नागल, घनश्याम धामु, बाबूलाल, राजेश रामावत, अशोक, द्वारका प्रसाद रामावत, कुशालसिंह तंवर, रवि सांखला, कैलाश सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।
Add Comment