बीकानेर, 19 मार्च। शिक्षा मंत्री डॉ.बी. डी. कल्ला ने शनिवार को पवनपुरी स्थित अपने आवास तथा डागा चौक सहित अन्य स्थानों पर शहरवासियों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याएं सुनी।
धुलंडी के दूसरे दिन शिक्षा मंत्री से मिलने बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही पहुंचने लगे। इस दौरान डॉ. कल्ला ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि तीज, त्योहार और उत्सव हमारे जीवन में नई ऊर्जा का संचार करते हैं। हमें आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ यह त्यौहार मनाने चाहिए। उन्होंने कहा कि बीकानेर के लोग उत्सवधर्मी हैं तथा पूरे उत्साह के साथ तीज त्योहार मनाते हैं। यह गंगा जमुनी संस्कृति वाला शहर है। उन्होंने कहा कि बीकानेर उन शहरों में है, जहां परंपराओं का संरक्षण होता है। इस दौरान आमजन ने शिक्षा मंत्री डॉ.कल्ला के समक्ष अपनी समस्याएं रखी, जिनके समाधान के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। डॉ. कल्ला ने डागा चौक स्थित कार्यालय में भी आमजन से मुलाकात की। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया तथा कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में 1 जनवरी 2004 अथवा इसके बाद नियुक्त सरकारी कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करते हुए ऐतिहासिक पहल की गई है। इससे कार्मिकों का भविष्य सुरक्षित होगा। उन्होंने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना की जानकारी दी और कहा कि शहरी क्षेत्र में बेरोजगारी को दूर करने में यह इस योजना के दूरगामी परिणाम सामने आएंगे। इस दौरान शिक्षा सहित विभिन्न विभागों के कार्मिकों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर डॉ. कल्ला का स्वागत किया गया। इस अवसर पर जनार्दन कल्ला, कन्हैया लाल कल्ला, जिया उर रहमान, बंशीलाल आचार्य आदि मौजूद रहे।
Add Comment