बीकानेर। पूर्व राज्यसभा सांसद जमना बारूपाल के आकस्मिक निधन पर आज महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित बारूपाल के निवास स्थान पर पहुंची तथा परिवारजनों के साथ मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
महापौर ने मुलाकात के दौरान जमना बारूपाल से कुछ समय पूर्व हुई मुलाकात का स्मरण करते हुए उनके द्वारा बताए गए राजनैतिक जीवन के बारे में भी चर्चा की। महापौर ने बताया की स्व. जमना बारूपाल जी सही मायने में नारी सशक्तिकरण की मिसाल थी जिस समय राजनीति में बहुत कम महिलाएं थी उस वक्त जमना जी राज्यसभा सांसद रही तथा सक्रिय राजनीति का हिस्सा रही। जमना जी से मुल्कात के दौरान राजनीति के साथ और भी बहुत सी बातें सीखने को मिली। इस दौरान जमना बारूपाल जी के परिवारजनों के साथ समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
Add Comment