बीकानेर, 4 जुलाई। राज्य सरकार के सभी पेंशनर्स को पेंशन पोर्टल पर पेन व आधार कार्ड नंबर अपडेट करने होंगे।
अतिरिक्त कोषाधिकारी (पेंशन) ललिता ने बताया कि राज्य सरकार के ऐसे सेवानिवृत्त पेंशनर्स, जिनका पेन कार्ड और आधार नंबर पेंशन पोर्टल पर अपडेट नहीं है, उनकी पेंशन से 20 प्रतिशत की दर से आयकर की कटौती आयकर विभाग के परिपत्र के अनुसार की गई है। आगामी माह से आयकर की कटौती उनकी पेंशन से ना हो, इसके लिए पेंशनर्स को pension.rajasthan.gov.in पोर्टल पर पेंशनर्स लॉग-इन में जाकर अपना पेन नम्बर व आधार नंबर अपडेट करना होगा। पेंशनर्स द्वारा सूचना अपडेट नहीं करने पर उनकी पेंशन से आयकर की कटौती जारी रहेगी।
Add Comment