प्रतापगढ़ में बस पलटने से बड़ा हादसा, मंदसौर के यात्रियों को शीशे तोड़ निकालना पड़ा बाहर, 35 घायलों में 6 की हालत गंभीर
प्रतापगढ़ जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई। इस हादसे में 35 यात्री घायल हुए, जिनमें 6 यात्रियों की हालत गंभीर है। पुलिस ने सभी घायलों को बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।
प्रतापगढ़/जयपुर : राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया। इस हादसे में एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गई। इस हादसे में 35 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें 6 यात्रियों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां बस के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बस के शीशे तोड़ घायलों को निकाला बाहर
यह हादसा प्रतापगढ़ जिले में मध्य प्रदेश के मंदसौर से आ रही एक प्राइवेट बस के साथ हुआ। जहां बीती रात यह बस प्रतापगढ़ शहर से 15 किलोमीटर दूर मंदसौर रोड पर हथुनिया इलाके में सड़क किनारे गहरी खाई से नीचे गिर गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में कोहराम मच गया। यात्रियों की चींख पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। इस दौरान पुलिस को मामले की सूचना दी गई। इस पर पुलिस हादसे के स्थान पर पहुंची। जहां लोगों की मदद से बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। इस दौरान बस का दरवाजा लॉक होने के चलते बस के शीशे तोड़कर घायल यात्रियों को बाहर निकाला गया।
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
घटना स्थल पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा ने बताया कि यह बस मंदसौर जिले से राजस्थान के प्रतापगढ़ की ओर आ रही थी। इस बीच तेज रफ्तार में होने के कारण बस हथुनिया के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य चलाया। इस दौरान पुलिस ने बस के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।
पुलिस के अनुसार टायर फटने से हुआ हादसा
बीती रात हुए सड़क हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार बस के आगे का टायर अचानक फट गया। इसके बाद तेज गति में होने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और फिर यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि हादसे के समय बस में करीब 35 यात्री सवार थे। इनमें 6 यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस दौरान हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली।
Add Comment