बीकानेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के उपाध्यक्ष कमल कल्ला जी का जन्मदिन बहुत ही हर्षोल्लास के साथ में सेवादल कार्यालय जस्सूसर गेट पर केक काटकर एवं गायो को गुड़ खिलाकर मनाया गया।श्री अकरम नागौरी जी ने कहा कि कमल कल्ला जी आज अपने जन्म दिवस पर मौजूद नही थे क्योंकि कमल जी प्रत्येक समय पार्टी एवं समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहते हैं तथा कमल कल्ला जी का व्यक्तित्व बहुत ही प्रेरणादायक है। सेवा दल के जिला अध्यक्ष अनिल व्यास ने कहा कि कमल कल्ला जी दीर्घायु रहें तथा और सेवा दल के को आगे बढ़ाने में तथा बीकानेर तथा राजस्थान में सेवादल को और ऊंचाइयों पर ले जाने में हम सब लोगों का बुजुर्गों का आशीर्वाद और पूर्ण रूप से सहयोग कमल कल्ला जी के साथ है आज इस अवसर सभी पदाधिकारियों से श्री कमल कल्ला जी ने वीडियो कॉल पर बधाइयां ली और पूरे आयोजन को वीडियो कॉल माध्यम से कार्यकर्ताओ से बने रहे इस कार्यक्रम में सेवादल जिला अध्यक्ष अनिल जी व्यास ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव श्री अकरम नागोरी जी श्री नरसिंह व्यास जी श्री विजय व्यास जी श्री मनोज जी श्री वीरेंद्र किराडू जी बिसना राम जी गोदारा हंसराज बिश्नोई जी श्री रामनिवास जी श्री ओम प्रकाश जी मेघवाल सहित काफी संख्या में सेवादल के पदाधिकारी तथा यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष श्री गौरव मूंदड़ा भी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे
Add Comment