NATIONAL NEWS

प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों पर चुनाव 27 फरवरी को:दो सीटों पर बीजेपी, एक पर कांग्रेस की जीत के समीकरण

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों पर चुनाव 27 फरवरी को:दो सीटों पर बीजेपी, एक पर कांग्रेस की जीत के समीकरण

राजस्थान की तीन राज्यसभा सीटों पर चुनाव का कार्यक्रम जारी हो गया है। 27 फरवरी को वोटिंग होगी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और किरोड़ीलाल मीणा की सीटों पर ये चुनाव होंगे। तीनों सीटों पर 3 अप्रैल को कार्यकाल पूरा हो रहा है। किरोड़ीलाल मीणा वर्तमान में राजस्थान सरकार में मंत्री हैं। उन्होंने विधायक बनने के बाद राज्यसभा सदस्य से इस्तीफा दे दिया था।

राज्यसभा चुनाव के तीन सीटों पर 8 फरवरी को नामांकन शुरू होंगे। 15 फरवरी तक नामांकन हाेंगे। 16 फरवरी को नामांकनों की जांच होगी, 20 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 27 फरवरी को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। 27 फरवरी को शाम से काउंटिंग होगी और रिजल्ट घोषित होगा।

मौजूदा संख्या बल के हिसाब से एक राज्यसभा सीट के लिए 51 वोट चाहिए। अभी विधानसभा में बीजेपी के 115 और कांग्रेस के 70 विधायक है। इन समीकरणों के हिसाब से तीन में से दो सीट पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही है।

किरोड़ीलाल मीणा, भूपेंद्र यादव और मनमोहन सिंह की सीटों पर होगा चुनाव।

किरोड़ीलाल मीणा, भूपेंद्र यादव और मनमोहन सिंह की सीटों पर होगा चुनाव।

किरोड़ीलाल मीणा विधानसभा चुनाव जीतने के बाद इस्तीफा दे चुके
किरोड़ीलाल मीणा ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद दिसंबर में राज्यसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। किरोड़ीलाल बीजेपी में वापसी के बाद 2019 में राज्यसभा सांसद बने थे। किरोड़ीलाल अभी भजनलाल सरकार में कृषि मंत्री हैं।

अभी 6 सीट कांग्रेस के पास,चुनाव बाद भी यही रहेगा आंकड़ा
​राजस्थान में राज्यसभा की कुल 10 सीटें हैं। किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफा देने के बाद एक सीट खाली है। इनमें 6 सीटों पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद है और बाकी सीटें बीजेपी के पास हैं। राज्यसभा चुनावों के बाद भी आंकड़ा यही रहेगा,क्योंकि 6 सीटें कांग्रेस और 4 बीजेपी के खाते में रहेगी।

साल 2026 और 2028 में बच रही 7 सीटों पर चुनाव होंगे, जिसके बाद बीजेपी की सीटों की संख्या बढ़ेगी। अभी राजस्थान से कांग्रेस के मनमोहन सिंह, नीरज डांगी, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी राज्यसभा सांसद हैं। बीजेपी से राजेंद्र गहलोत, घनश्याम तिवाड़ी और भूपेंद्र यादव राज्यसभा सांसद हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!