NATIONAL NEWS

प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,69 IAS अफसरों के तबादले, 7 IAS अफसरों को सौंपा अतिरिक्त प्रभार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
69 IAS अफसरों के तबादले, 7 IAS अफसरों को सौंपा अतिरिक्त प्रभार, IAS वीनू गुप्ता ACS उद्योग विभाग, IAS डॉ. सुबोध अग्रवाल ACS खान एवं पेट्रोलियम विभाग, PHED IAS सुधांश पंत, अध्यक्ष राजस्थान राज्य, प्रदूषण नियंत्रण मंडल, जयपुर, IAS शिखर अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, IAS श्रेया गुहा, प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता विभाग, जयपुर, IAS आनंद कुमार प्रमुख शासन सचिव, राजस्व, उपनिवेशन, सैनिक कल्याण, देवस्थान विभाग, IAS भास्कर ए. सावंत प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा विभाग, अध्यक्ष डिस्कॉम, IAS आलोक गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, IAS दिनेश कुमार, प्रमुख शासन सचिव, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, जयपुर, IAS हेमंत कुमार गेरा, प्रमुख शासन सचिव, कार्मिक विभाग एवं सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, संपदा, स्टेट मोटर गैरेज एवं नागरिक उड्डयन विभाग, जयपुर, IAS टी. रविकांत, चेयरमैन एवं एमडी RVPNL, चेयरमैन, RRECL, IAS मंजू राजपाल, स्टेट मिशन निदेशक, आजिविका परियोजनाएं एवं NGO, IAS नवीन जैन, शासन सचिव, पंचायतीराज विभाग, जयपुर, IAS डॉ. केके पाठक, शासन सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, जयपुर, IAS आशुतोष एटी पेडणेकर, शासन सचिव, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात, IAS डॉ. पृथ्वीराज, शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण विभाग, IAS भानू प्रकाश एटूरू, शासन सचिव, श्रम, कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण, IAS विकास एस. भाले को लगाया संभागीय आयुक्त जयपुर, डॉ. रवि कुमार सुरपुर आयुक्त, वाणिज्यिक कर विभाग, डॉ. आरूषी अजेय मलिक शासन सचिव RSLDC, पूर्णचंद किशन शासन सचिव, पशुपालन, गोपालन, अल्पसंख्यक मामलात व वक्फ, जितेंद्र कुमार उपाध्याय संभागीय आयुक्त, जोधपुर, दिनेश कुमार यादव शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग गौरव गोयल सचिव, मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार, उर्मिला राजोरिया प्रबन्ध निदेशक, राजफैड, जयपुर, नन्नूमल पहाड़िया आयुक्त, विभागीय जांच, जयपुर, यज्ञमित्र सिंह देव सचिव, राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग, सांवरमल वर्मा संभागी आयुक्त, भरतपुर, डॉ. मोहनलाल यादव राज्य परियोजना निदेशक SMSA, राजस्थान शिक्षा परिषद एवं आयुक्त, स्कूल शिक्षा, जयपुर, महेंद्र सोनी आयुक्त, नगर निगम जयपुर रेटर, चेतनराम देवड़ा आयुक्त, उद्यानिकी, राजस्थान, जयपुर, सुषमा अरोड़ा प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान सहकारिता डेयरी फेडरेशन लि. जयपुर, प्रकाश राजपुरोहित आयुक्त, आबकारी विभाग एवं पदेन मद्य निषेध निदेशक, जयपुर, विश्राम मीणा विशिष्ठ शासन सचिव, राजस्व विभाग, जयपुर, कन्हैयालाल लाल स्वामी आयुक्त, परिवहन विभाग, जयपुर, IAS सोहनलाल शर्मा, संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री, जयपुर, IAS महावीर प्रसाद, रजिस्ट्रार, राजस्व मंडल, अजमेर, IAS नकाते शिवप्रसाद मदन को लगाया अलवर कलेक्टर, IAS शिवांगी स्वर्णकार को लगाया आयुक्त, EGS, जयपुर, IAS अनिल कुमार अग्रवाल, निदेशक सिविल एविएशन, मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी, IAS ओमप्रकाश कसेरा, निदेशक पंचायतीराज विभाग, जयपुर, IAS नम्रता वृषनी, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हैल्थ इंश्योरेंस एजेंसी, जयपुर, IAS कानाराम, आयुक्त, कृषि एवं पंचायतीराज (कृषि) विभाग, जयपुर, IAS डॉ. प्रदीप के. गवांडे, संयुक्त शासन सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, जयपुर, IAS रामावतार मीणा, निदेशक ICDS, जयपुर, IAS डॉ. रश्मि शर्मा, निदेशक, पर्यटन विभाग, जयपुर, IAS पुष्पा सत्यानी, कार्यकारी निदेशक, राज. शहरी पेयजल, सीवरेज, रूडसीको, जयपुर, IAS डॉ. घनश्याम को लगाया आयुक्त चिकित्सा शिक्षा विभाग, जयपुर, IAS गौरव अग्रवाल, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा विभाग, बीकानेर, IAS अंकित कुमार सिंह को लगाया करौली कलेक्टर, IAS निशांत जैन को लगाया जालोर कलेक्टर, IAS सौरभ स्वामी को लगाया प्रतापगढ़ कलेक्टर, IAS सीताराम जाट को लगाया निदेशक, राजस्थान राज्य कृषि विपणन, IAS सौरभ स्वामी को लगाया प्रतापगढ़ कलेक्टर, राज्य कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!