
बीकानेर।प्रदेश में 16 नवंबर को राज्य, जिला व ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने ऑफलाइन शिक्षक सम्मान समारोह को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। प्रदेश के कुल 1101 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर 903, जिला स्तर पर 99 व राज्य स्तर पर भी 99 शिक्षकों को श्रेष्ठ शिक्षक का सम्मान दिया जाएगा। सीबीईओ के मार्फत सीडीईओ व सीडीईओ द्वारा तीन-तीन के पैनल बनाकर राज्य, जिला व ब्लॉक स्तर पर सम्मानित होने वालों के नाम भेज दिए गए हैं। इसके बाद कमेटी द्वारा फाइनल नामों की घोषणा की जाएगी । शिक्षा विभाग के निदेशक कानाराम ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से पहले यह समारोह 5 सितंबर को होना था, लेकिन कोरोना की परिस्थितियों के चलते समारोह को उस समय निरस्त कर दिया गया। अब राज्य स्तरीय समारोह जयपुर में होगा। वहीं, जिला स्तर पर भी उसी दिन समारोह आयोजित किया जाएगा।
Add Comment