NATIONAL NEWS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 8 जुलाई को प्रस्तावित बीकानेर यात्रा के मद्देनजर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित भाजपा नेताओं ने बीकानेर में डाला डेरा, संभाग स्तरीय बैठक में राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
Bikaner: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर संभाग स्तरीय बैठक


बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 8 जुलाई को प्रस्तावित बीकानेर यात्रा के मद्देनजर आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, उपाध्यक्ष श्रवण बागड़ी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित अन्य भाजपा नेताओं की उपस्थिति में संभागीय बैठक आयोजित हुई।
बैठक के बाद पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए सांसद तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान में पिछले साढे 4 साल से अराजकता तथा लचर कानून व्यवस्था अपने चरम पर है।महिलाओं एवं बच्चों पर अत्याचार तथा दुराचार के मामले दिनों दिन बढ़ रहे हैं, ऐसी कमजोर व्यवस्थाओं के चलते यह सरकार अब वापसी नहीं कर पाएगी उन्होंने कहा कि अपने बीकानेर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत माला प्रोजेक्ट का शिलान्यास एवं उद्घाटन करने जा रहे हैं उससे पूरे देश को बीकानेर से जोड़ने की कवायद पूर्ण होगी। पावर ग्रिड से लेकर हर क्षेत्र में यह प्रोजेक्ट मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जो विकास कार्य 60 वर्ष में पूरे नहीं कर पाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में 9 वर्ष में सभी विकास कार्य तथा मेनिफेस्टो के सभी वादों को पूर्ण किया गया है।
उन्होंने कहा कि उदयपुर में कन्हैया हत्याकांड से लेकर बीकानेर के दलित युवती रेप केस तक हर जगह शासन तथा प्रशासन पूरी तरह से नाकाम रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों से वादाखिलाफी, युवाओं के साथ धोखाधड़ी तथा पेट्रोल और बिजली के दामों को बढ़ाकर सरकार ने आम जन के साथ विश्वासघात किया है।
इस दौरान उपस्थित नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि संभाग स्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 8 जुलाई के प्रस्तावित दौरे के दौरान दो लाख से अधिक लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत ही नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक लोकप्रिय नेता है तथा 25 हजार करोड के आधारभूत प्रोजेक्ट का शिलान्यास स्वयं में एक महत्वपूर्ण घटना है। उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रधानमंत्री 23 विधानसभा क्षेत्रों के डेढ़ लाख से अधिक लोगों से संवाद करेंगे। इसके लिए भाजपा की ओर से दौरे का कार्यक्रम कल से प्रारंभ होगा उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की स्थापना के बाद यह प्रथम अवसर है जब प्रधानमंत्री द्वारा बीकानेर क्षेत्र में इस प्रकार का प्रोजेक्ट शिलान्यास और उद्घाटन किया जा रहा है। उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार अपने कार्यकाल के रिपोर्ट कार्ड का आकलन करने के स्थान पर योजनाओं के नाम पर केवल ठगी फैलाने का धंधा कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व में कांग्रेस सरकार द्वारा राजस्थान की महिलाओं को स्मार्टफोन देने का वादा किया गया था, 100 यूनिट बिजली माफी की घोषणा की गई थी परंतु फ्यूल चार्ज के नाम पर लोगों से दो तिहाई माह की एक साथ वसूली की गई। इसके साथ ही दलित महिलाओं, बच्चों तथा कमजोर वर्ग पर इस सरकार के कार्यकाल में अन्याय किया गया है। जिसके विरोध में भाजपा पोल खोल अभियान चला रही है तथा शीघ्र ही केंद्र की भाजपा सरकार के 9 साल बेमिसाल का भी आयोजन किया जाएगा।
इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 8 जुलाई को प्रस्तावित यात्रा को सफल बनाने के लिए रविवार देर रात यह नेता यहां पहुंचे तथा संभागीय बैठक में भाग लेने से पूर्व इन्होंने बीकानेर में नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर में भी धोक लगाई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!