NATIONAL NEWS

प्रसिद्ध ग्रेनाइट उद्योगपत्ती सुखराम थोरी भङसिया ने अमावस्या पर्व पर गायों को खिलाई गुङ-लापसी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

प्रसिद्ध ग्रेनाइट उद्योगपत्ती सुखराम थोरी भङसिया ने अमावस्या पर्व पर गायों को खिलाई गुङ-लापसी


भङसिया गांव उद्योगपत्ती व ग्रेनाइट माईन्स एशोसिएशन के उपाध्यक्ष सुखराम थोरी ने आज अमावस्या के पर्व पर भङसिया गांव की गौशाला की गायो के लिए अपने पुष्कर रोङ फार्महाउस पर गुङ-लापसी बनवाई। थोरी ने फिर गौशाला मे जाकर गऊ माता का आशीर्वाद लेकर अपने हाथो से गौशाला की गायों को गुङ-लापसी खिलाई व दादूदयाल महाराज मन्दिर के पुजारी जी महाराज के चरणस्पर्श करके आशीर्वाद लिया।आज उद्योगपत्ती सुखराम थोरी का जन्मदिन है जो उन्होने सादगी से गौशाला की गायो को गुङ लापसी खिलाकर मनाया गया। थोरी एक भामाशाह भी है जो आये दिन स्कूलो व गोशाला मे धनराशि दान करते रहते है । थोरी हमेशा बालिका शिक्षा पर जोर देते है । थोरी एक दयालू प्रकृति के इन्सान है। थोरी ने अपने माइनिंग केरियर मे जीरो से सुरूआत करके सिर्फ अपने बलबूते पर ग्रेनाइट माईन्सो के ऑनर बने है। गणतंत्र दिवस पर थोरी ने देवगढ की एक स्कूल मे छः लाख रूपये की धनराशि दान की थी। इस मौके पर गांव के कई गणमान्य लोग व देवकरण थोरी ,मार्बल व्यवसायी धनराज थोरी,भरत चौधरी,नवरत्न सारण ,रामदेव थोरी, बिरदीचन्द डूडी मंगरा,दीना राम, राजू थोरी ,चेना राम व अन्य कई ग्रामीण उपस्थित रहै।
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!