प्री डीएलएड- 2024 परीक्षा : आवेदन में संशोधन का अंतिम अवसर 25 जुलाई से 28 जुलाई तक
30 जुलाई है काउंसिलिंग की आखिरी तारीख
कोटा. 30 जून को आयोजित प्री डीएलएड परीक्षा में समिलित अभ्यर्थियों की लगातार मांग तथा उनके हितों को ध्यान में रखते हुए नोडल एजेन्सी वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आवेदन में संसोधन का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है| समन्वयक डॉ रवि गुप्ता ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिनकी केटेगरी, जेंडर व जन्मतिथि में कोई संसोधन है तो वह 25 जुलाई से 28 जुलाई तक आवश्यक दस्तावेज मय 100 रूपए शुल्क के साथ ऑनलाइन संशोधन अधिकारिक वेबसाइट http://predeledraj2024.in पर कर सकते है| वर्तमान में चल रही काउंसिलिंग प्रक्रिया में समिलित होने के इच्छुक वह अभ्यर्थी जो संशोधन के अभाव में वंछित रह रहे है उनके सुविधार्थ यह निर्णय लिया गया है लिए | सह संयोजक संदीप हुड्डा ने बताया कि यह अंतिम अवसर होगा तथा इसके उपरांत अभ्यर्थियों को किसी भी परिस्तिथि में संशोधन की अनुमति नहीं होगी| इसलिए ऐसे अभ्यर्थी जिन्हे संशोधन करना है को सलाह दी जाती है कि वे इस अंतिम अवसर का प्रयोग कर ऑनलाइन काउंसिलिंग में शामिल होवे|
Add Comment