प्री.आर. डी. कैंप में चयन महाविद्यालय की बेटियों के हौसलों की उड़ान है -प्राचार्य डॉ नंदिता सिंघवी
बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम की स्वयंसेवक धापू मूण्ड एवं इकाई चतुर्थ की स्वयंसेवक शालू गहलोत का प्री .आर. डी . कैम्प 2023 हेतु चयन किया गया है। यह कैंप फतेहाबाद हरियाणा में 24 अक्टूबर से 3 नवंबर 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा । संभाग स्तर पर सात स्वसंसेवकों का चयन इस कैम्प हेतु किया गया है। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में प्री आर डी. कैम्प सिलेक्शन ट्रायल 21सितंबर, 2023 को आयोजित किया गया था । जिसमें 6 जिलों के स्वयंसेवकों ने भागीदारी निभाई थी । धापू मूण्ड की बी ए पार्ट तृतीय की छात्रा है व शालू गहलोत बी . ए . पार्ट द्वितीय की छात्रा है। प्राचार्य डॉक्टर नंदिता सिंघवी, वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ इंदिरा गोस्वामी, जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डा. सत्यनारायण जाटोलिया, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनोद कुमारी, डॉ हिमांशु , डॉ अंजू सांगवा एवं सुनीता बिश्नोई ने धापू मूण्ड एवं शालू गहलोत को बधाई दी एवं आगामी कैम्प हेतु दोनों स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं प्रेषित की है ।
Add Comment