NATIONAL NEWS

प्री डीएलएड परीक्षा 2025: आवेदन का अंतिम मौका आज,पांच लाख 80 हजार में से चार लाख महिला आवेदक

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अब नहीं बढ़ेगी तारीख


कोटा|वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्री डीएलएड परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख आज हैं |समन्वयक डॉ रवि गुप्ता ने बताया कि एक जून को दो पारी में होने वाली परीक्षा की तारीख अब और आगे नहीं बढ़ाई जाएगी| अब तक प्राप्त पांच लाख 80 हज़ार आवेदनों में से लगभग 4 लाख महिला अभ्यर्थी हैं| सह समन्वयक डॉ संदीप हुड्डा ने बताया कि आवेदन के लिए अभ्यर्थी के खुद का बैंक खाता अनिवार्य है जो कि रिफंड की प्रक्रिया को सुलभ करने के लिए किया गया है | बैंकिंग से नहीं जुड़े लाखों युवाओं विशेषकर महिला अभ्यर्थियों ने अप्लाई करने के लिए अपना नया खाता खोला |
विश्विद्यालय के इस नवाचार ने वित्तीय समावेशिता को बढ़ाने में एक बड़ा योगदान दिया है |सभी जिलों में होने वाली इस परीक्षा में सुचिता व पारदर्शिताको बनाए रखने के लिए व्यापक स्तर पर सुरक्षा बंदोबस्त किए जा रहे हैं ताकि अनुचित साधनों के प्रयोग करने वालों पर नकेल कसी जा सके|

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!