3लाख 85 हजार महिला अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
कोटा|वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली प्री डीएलएड परीक्षा की अंतिम तिथि 21 अप्रैल तक बढ़ा दी गई हैं|समन्वयक डॉ रवि गुप्ता ने बताया कि हेल्पलाइन पर प्राप्त हो रहे अभ्यर्थी के निरंतर अनुरोध को ध्यान में रखते हुए छात्र हित में यह निर्णय लिया गया है| अब तक प्राप्त कुल 5 लाख 59 हजार आवेदनों में से 3 लाख 88 हजार महिला व मात्र एक लाख 71 हजार पुरुष अभ्यर्थी हैं| सबसे अधिक 38 हजार आवेदन जयपुर जिले तथा सबसे कम खैरथल तिजारा से 3800 आवेदन प्राप्त हुए| 16 हजार तीन सौ अभ्यर्थियों ने अंग्रेजी माध्यम के प्रश्न पत्र की मांग की हैं जो कुल आवेदको का तीन प्रतिशत से भी कम है|भरे हुए फॉर्म में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि 23 अप्रैल हैं|सह समन्वयक डॉ संदीप हुड्डा ने बताया कि सभी 41 जिलों आयोजित होने वाली परीक्षा की तैयारी में जिला समन्वयकों की नियुक्ति कर जिला शिक्षा अधिकारियों व जिला प्रशासन से सामंजस्य स्थापित किया जा रहा हैं| परीक्षा में किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने के लिए समुचित प्रबंध किए जा रहे जिनकी सख्ती से पालना की जाएगी|आवेदन की अंतिम तारीख अब किसी भी स्थिति में और नहीं बढ़ाई जाएगी तथा आवेदन में सुधार का कोई और अवसर नहीं दिया जाएगा|
Add Comment