377 संस्थानों को भी भेजी गई इक्कीस करोड़ छ: लाख की राशि |
कोटा | वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्री डी.एल.एड. परीक्षा-2024 की काउंसलिंग में सम्मलित 377 शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों को फीस की प्रथम किश्त के इक्कीस करोड़ छ: लाख रूपये का समायोजन किया जा चुका है | समन्वयक डॉ.रवि गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थियों के अब तक प्राप्त 1,05,000 रिफंड आवेदनों में से 69,272 को निस्तारित किया जा चुका है व 20,40,07,780/- की राशि संबधित खातों में जमा कराई जा चुकी है | रिफंड प्रभारी चक्रधर वर्मा ने बताया कि रिकॉर्ड समय में संपन्न हुई इस रिफंड प्रक्रिया के लिए पूरी टीम धन्यवाद की पात्र है | अभ्यर्थी हित व आगामी त्योहारी अवकाशों को देखते हुए रिफंड हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि को 05 नवम्बर तक बढाया गया है | सह समन्वयक संदीप हुड्डा ने विश्वविद्यालय कुल गुरु व आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. कैलाश सोडाणी के कुशल नेतृत्व में किए गए कार्य के लिए राजकुमार सोनी, अशोक कुमार जैन, गोवर्धन लाल, विनोद जैन, आदित्य सिंह, देवेन्द्र मालव, अरुण मेहता, प्रेम सुमन, नकुल आर्य व भरत गोयल का आभार व्यक्त किया |
Add Comment